ETV Bharat / state

सनी लियोनी के नाम फर्जी फार्म भरने वाला अरेस्ट, महतारी वंदन योजना में किया था फर्जीवाड़ा - FILLED FORM IN NAME OF SUNNY LEONE

पोर्टल में एंट्री करने वाले सायबर कैफे के संचालक को पुलिस ने आज जगदलपुर से गिरफ्तार किया.

Filled form in name of Sunny Leone
इंटरनेट कैफे संचालक गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 17 hours ago

जगदलपुर: महतारी वंदन योजना के पोर्टल में सनी लियोनी का नाम अपलोड करने वाला गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने धोखे से फिल्म एक्ट्रेस का नाम अपलोड कर दिया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सायबर कैफे चलाता है. सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल के मुताबिक आरोपी का नाम नरेंद्र सेठिया है. पुलिस और सायबर एक्सपर्ट की टीम ने जब पोर्टल की जांच की तो आरोपी का नाम सामने आया. पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया.

सनी लियोनी के नाम पर डॉक्यूमेंट किया था अपलोड: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि फार्म भरने और रजिस्ट्रेशन का काम सायबर कैफे से किया गया है. जांच में पता चला कि बस्तर के सायबर कैफे का इस्तेमाल इसके लिए किया गया. पुलिस जांच के लिए संदिग्ध कैफे पर पहुंची. मौके पर आरोपी नरेंद्र सेठिया पुलिस को मिल गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि पूरा डॉक्यूमेंट उसी ने अपलोड किया है.

डॉक्यूमेंट अपलोड करने वाला आरोपी बस्तर में सायबर कैफे चलाता है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही सारे फार्म और रजिस्ट्रेशन भरने का काम किया है. पकड़े गए दोनों लोगों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. - आकाश श्रीश्रीमाल, सीएसपी, जगदलपुर

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी का इसमें कोई रोल नहीं है. चूकि वीरेंद्र कुमार जोशी का बैंक खाता नंबर फार्म में भरा गया था लिहाजा उसी खाते में पैसे आ रहे थे. इसी शक में पुलिस ने पहले वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों युवकों को रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट फाइल की जाएगी.

क्या है पूरी कहानी: दरअसल, फिल्म कलाकार सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा एक खाते में क्रेडिट हो रहा था. कांग्रेस ने इसकी जानकारी ट्वीट कर शेयर की. कांग्रेस के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. योजना में लापरवाही बरते जाने का आरोप भी लगाया. हरकत में आई सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया. संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच भी शुरु की.

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सनी लियोनी का रिएक्शन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR
महतारी वंदन योजना और सनी लियोनी पर सियासत, भूपेश बघेल का ओपी चौधरी पर निशाना
सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर: महतारी वंदन योजना के पोर्टल में सनी लियोनी का नाम अपलोड करने वाला गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने धोखे से फिल्म एक्ट्रेस का नाम अपलोड कर दिया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सायबर कैफे चलाता है. सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल के मुताबिक आरोपी का नाम नरेंद्र सेठिया है. पुलिस और सायबर एक्सपर्ट की टीम ने जब पोर्टल की जांच की तो आरोपी का नाम सामने आया. पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया.

सनी लियोनी के नाम पर डॉक्यूमेंट किया था अपलोड: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि फार्म भरने और रजिस्ट्रेशन का काम सायबर कैफे से किया गया है. जांच में पता चला कि बस्तर के सायबर कैफे का इस्तेमाल इसके लिए किया गया. पुलिस जांच के लिए संदिग्ध कैफे पर पहुंची. मौके पर आरोपी नरेंद्र सेठिया पुलिस को मिल गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि पूरा डॉक्यूमेंट उसी ने अपलोड किया है.

डॉक्यूमेंट अपलोड करने वाला आरोपी बस्तर में सायबर कैफे चलाता है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही सारे फार्म और रजिस्ट्रेशन भरने का काम किया है. पकड़े गए दोनों लोगों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. - आकाश श्रीश्रीमाल, सीएसपी, जगदलपुर

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी का इसमें कोई रोल नहीं है. चूकि वीरेंद्र कुमार जोशी का बैंक खाता नंबर फार्म में भरा गया था लिहाजा उसी खाते में पैसे आ रहे थे. इसी शक में पुलिस ने पहले वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों युवकों को रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट फाइल की जाएगी.

क्या है पूरी कहानी: दरअसल, फिल्म कलाकार सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा एक खाते में क्रेडिट हो रहा था. कांग्रेस ने इसकी जानकारी ट्वीट कर शेयर की. कांग्रेस के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. योजना में लापरवाही बरते जाने का आरोप भी लगाया. हरकत में आई सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया. संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच भी शुरु की.

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सनी लियोनी का रिएक्शन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR
महतारी वंदन योजना और सनी लियोनी पर सियासत, भूपेश बघेल का ओपी चौधरी पर निशाना
सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.