जांजगीर: KSK पॉवर प्लांट के भू-विस्थापित मजदूरों की सुनवाई सिर्फ एक रस्म अदायगी बनकर रह गई है. पीड़ियों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. प्लांट के भू-विस्थापित मजदूर परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचकर न्याय देने की गुहार लगाई.
पिछले 3 महीने से उन्हें वेतन भी नहीं मिला है और KSK प्रबंधन से टकराव के चलते उन्हें रोजगार भी गंवाना पड़ा. इस बीच जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर के सभी सक्षम लोगों से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई, लेकिन इन्हें अब तक न्याय के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है.
पढे़:ठेकेदार और PWD अधिकारियों की मनमानी से ग्रामीण परेशान
कलेक्टर से भी मिला आश्वासन
जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि 15 तारीख को बैठक बुलाकर समस्या का हल निकाला जाएगा, लेकिन इस तरह की बैठक से बेरोजगार परिवार बेचैन हैं. उनका कहना है कि आखिर हम कब तक न्याय की गुहार लगाने दर-दर भटकेंगे.