जांजगीर चांपा: पूरे देश में कोरोना संकट से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा किसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, तो वह है मजदूर वर्ग. देशभर में मजदूर पैदल य साइकिल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. लखनऊ में रहने वाले छत्तीसगढ़ के मजदूर साइकल से जिले पहुंचे.
लखनऊ (यूपी) से साइकिल से दो भाई अपने घर जांजगीर चांपा पहुंचे हैं. जिसके बाद प्रशासन को सूचना मिलते ही सभी को कॉरेंटाइन के लिए सभी को उनके गृह ग्राम बारगांव भेजा गया. बता दें कि लखनऊ में दोनों भाइयों का परिवार मजदूरी करता था. वहीं लॉकडाउन के होने से उन्हें खाना नहीं मिल रहा था. जिसके बाद दोनों परिवारों ने घर जाने का फैसला किया है. फिलहाल अभी सभी क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.
देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें मजदूर अपने परिवारों को लेकर पैदल ही घरों की तरफ निकल पड़े हैं. इनके पास न तो खाने के लिए कुछ है और न रहने का ठिकाना. हालांकि अब सरकार इन्हें घर वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.