जांजगीर: जिले की चंद्रपुर थाना पुलिस ने ATM बदलकर राशि निकालने वाले ATM के गार्ड को गिरफ्तार किया है. घटना चंदपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पीड़ित सदाशिव पांडेय को 28 जून को सुबह मोबाइल पर 20 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया. जिसके बाद उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा 40 हजार रुपए निकालने के बारे में पता चला. पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट तुरंत चंद्रपुर थाने में दर्ज कराई.
पढ़ें: एटीएम में मदद के बहाने करता था ठगी, आरोपी गिरफ्तार
ATM का गार्ड निकला आरोपी
युवक के मुताबिक उसने 27 जून को SBI बैंक के ATM से 40 हजार रुपए निकाले थे और इस दौरान उसने ATM में मौजूद गार्ड से मदद ली और रुपये निकालकर घर वापस आ गया. लेकिन इसी दौरान गार्ड सुरेश चौहान ने उसके ATM को बदलकर उसके बदले दूसरा ATM उसे दे दिया. इसके बाद आरोपी गार्ड ने दूसरे ATM से 40 हजार रुपये निकाल लिए.
पढ़ें: एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक फरार
ATM बदलकर की ठगी
पीड़ित शख्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने ATM में लगे CCTV फुटेज खंगाले जिसमें सुरेश चौहान को रुपये निकालते हुए देखा गया. पुलिस ने जब कड़ाई से आरोपी गार्ड से पूछताछ की तो उसने ATM से पैसा निकालने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 और 379 धारा और IPC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.