ETV Bharat / state

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा में एलएलबी का छात्र दे रहा था एग्जाम, सिर पर गिरा छत का छज्जा !

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा में एलएलबी के एक छात्र के सिर पर छत का छज्जा टूटकर गिर गया. घायल अवस्था में छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. छात्र के सिर पर गंभीर चोट लगी है. उसके बाद घायल स्टूडेंट से अस्पताल में मिलने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:44 PM IST

Janjgir Champa District Hospital
जांजगीर चांपा जिला अस्पताल
परीक्षा के बीच में हादसा

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के टीसीएल कॉलेज में परीक्षा दे रहे एलएलबी के छात्र के ऊपर छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. छात्र के सिर पर गहरी चोट लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने खून से लथपथ छात्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल छात्र का इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल छात्र की हालत में सुधार है. घायल छात्र को अस्पताल में मिलने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने इस घटना पर राज्य सरकार को घेरा है.

क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय का है. शुक्रवार दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान एलएलबी का एक छात्र सूरज कुमार चंद्रा के ऊपर छत के छज्जे का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोट लगी है. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप: फिलहाल घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है. छात्र के सिर पर 5 टांके लगाए गए हैं. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण छात्र का सीटी स्कैन भी कराया गया. छात्र के परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बता दें कि छात्र सूरज मालखरौदा ब्लॉक के अंडी गांव का रहने वाला है.

कई बार की गई शिकायत: मामले में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर कॉलेज भवन की शिकायत प्रबंधन से की गई थी. हालांकि भवनों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया." वहीं, घायल छात्र से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने बघेल सरकार पर निशाना साधा.

घायल छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है. -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

kawardha: जर्जर स्कूलों की मरम्मत कब, जर्जर छत के नीचे जोखिम में जान
Protest Against Teachers In Kondagaon: कोंडागांव में लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ बच्चों का हल्ला बोल, नये शिक्षकों के नियुक्ति की मांग
जर्जर है स्कूल की छत और दीवार पर है दरार, बरामदे में नौनिहाल पढ़ रहे ज्ञान का पाठ

इस घटना से स्टूडेंट्स में डर है. अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद कॉलेज प्रबंधन क्या कदम उठाता है.

परीक्षा के बीच में हादसा

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के टीसीएल कॉलेज में परीक्षा दे रहे एलएलबी के छात्र के ऊपर छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. छात्र के सिर पर गहरी चोट लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने खून से लथपथ छात्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल छात्र का इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल छात्र की हालत में सुधार है. घायल छात्र को अस्पताल में मिलने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने इस घटना पर राज्य सरकार को घेरा है.

क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय का है. शुक्रवार दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान एलएलबी का एक छात्र सूरज कुमार चंद्रा के ऊपर छत के छज्जे का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोट लगी है. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप: फिलहाल घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है. छात्र के सिर पर 5 टांके लगाए गए हैं. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण छात्र का सीटी स्कैन भी कराया गया. छात्र के परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बता दें कि छात्र सूरज मालखरौदा ब्लॉक के अंडी गांव का रहने वाला है.

कई बार की गई शिकायत: मामले में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर कॉलेज भवन की शिकायत प्रबंधन से की गई थी. हालांकि भवनों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया." वहीं, घायल छात्र से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने बघेल सरकार पर निशाना साधा.

घायल छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है. -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

kawardha: जर्जर स्कूलों की मरम्मत कब, जर्जर छत के नीचे जोखिम में जान
Protest Against Teachers In Kondagaon: कोंडागांव में लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ बच्चों का हल्ला बोल, नये शिक्षकों के नियुक्ति की मांग
जर्जर है स्कूल की छत और दीवार पर है दरार, बरामदे में नौनिहाल पढ़ रहे ज्ञान का पाठ

इस घटना से स्टूडेंट्स में डर है. अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद कॉलेज प्रबंधन क्या कदम उठाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.