ETV Bharat / state

Chhattisgarh Jyoti Maurya: छत्तीसगढ़ में एक और ज्योति मौर्या, पति और बच्चों को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग भागी आंगनबाड़ी सहायिका - ज्योति मौर्य

Chhattisgarh Jyoti Maurya आईएएस ज्योति मौर्या की तरह ही जांजगीर चाम्पा जिले में एक मामला सामने आया है. यहां अपने पति को छोड़कर आंगनबाड़ी सहायिका गांव के ही एक नाबालिग के साथ रहने लगी है. पति का आरोप है कि जिस प्रेमी युवक के साथ उसकी पत्नी रह रही है, वह नाबालिग है. पति ने इस मामले को लेकर कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Chhattisgarh Jyoti Maurya
पीड़ित पति अरुण कुमार
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 3:57 PM IST

पति और बच्चों को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग भागी आंगनबाड़ी सहायिका

जांजगीर चांपा: नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव की आंगनबाड़ी सहायिका अपने पति और दो बच्चों को छोड़ गांव के युवक के साथ भाग गई. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के भाग जाने की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसपी ने नवागढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला: जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव का यह पूरा मामला है. पीड़ित पति अरुण कुमार अपनी पत्नी की बेवफाई और पड़ोसी युवक के साथ भागने की शिकायत लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय पंहुचा था. उसने बताया, उसकी शादी गांव की ही अनीता के साथ 2010 में हुई थी. उनका एक बेटा और बेटी भी है. अरुण रोजी मजदूरी करके अपना घर चलाता है. उसने अपनी पत्नी को नौकरी के लिए प्रेरित किया और 2016 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद में पत्नी का चयन हुआ, जिसके बाद पति-पत्नी मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे थे. 21 जुलाई 2023 को उसकी पत्नी ड्यूटी जाने के नाम पर निकली और फिर वापस नहीं आई. पड़ोस मे रहने वाले प्रेमी युवक के साथ वह रहने लगी है.

मैंने अपने दोनों बच्चों के लिए पत्नी को वापस लाने का भी प्रयास किया, लेकिन उसने वापस आने से इनकार कर दिया है. -अरुण कुमार, पीड़ित पति

लिखित शिकायत मिली है. इस मामले की जांच के लिए नवागढ़ पुलिस जुटी है.जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. -विजय अग्रवाल, एसपी, जांजगीर चांपा

पड़ोसी के साथ एक साल पहले फरार पत्नी जब लौटी तो पति से नहीं हुआ बर्दाश्त, तलवार से मार डाला
Chhattisgarh Jyoti Maurya: पत्नी ने टीचर बनते ही छोड़ा साथ, मजदूर पति ने कहा- विभाग को करना चाहिए बर्खास्त
'तेरी शक्ल किन्नर जैसी' अय्याश पति के ताने और करतूतों से तंग पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार


जांच के बाद होगी कार्रवाई: अपने बच्चों और पत्नी की परवरिश करने वाला अरुण कुमार अब अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान है. आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़कर भागने वाली पत्नी के खिलाफ वह कार्रवाई की मांग कर रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पति और बच्चों को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग भागी आंगनबाड़ी सहायिका

जांजगीर चांपा: नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव की आंगनबाड़ी सहायिका अपने पति और दो बच्चों को छोड़ गांव के युवक के साथ भाग गई. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के भाग जाने की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसपी ने नवागढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला: जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव का यह पूरा मामला है. पीड़ित पति अरुण कुमार अपनी पत्नी की बेवफाई और पड़ोसी युवक के साथ भागने की शिकायत लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय पंहुचा था. उसने बताया, उसकी शादी गांव की ही अनीता के साथ 2010 में हुई थी. उनका एक बेटा और बेटी भी है. अरुण रोजी मजदूरी करके अपना घर चलाता है. उसने अपनी पत्नी को नौकरी के लिए प्रेरित किया और 2016 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद में पत्नी का चयन हुआ, जिसके बाद पति-पत्नी मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे थे. 21 जुलाई 2023 को उसकी पत्नी ड्यूटी जाने के नाम पर निकली और फिर वापस नहीं आई. पड़ोस मे रहने वाले प्रेमी युवक के साथ वह रहने लगी है.

मैंने अपने दोनों बच्चों के लिए पत्नी को वापस लाने का भी प्रयास किया, लेकिन उसने वापस आने से इनकार कर दिया है. -अरुण कुमार, पीड़ित पति

लिखित शिकायत मिली है. इस मामले की जांच के लिए नवागढ़ पुलिस जुटी है.जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. -विजय अग्रवाल, एसपी, जांजगीर चांपा

पड़ोसी के साथ एक साल पहले फरार पत्नी जब लौटी तो पति से नहीं हुआ बर्दाश्त, तलवार से मार डाला
Chhattisgarh Jyoti Maurya: पत्नी ने टीचर बनते ही छोड़ा साथ, मजदूर पति ने कहा- विभाग को करना चाहिए बर्खास्त
'तेरी शक्ल किन्नर जैसी' अय्याश पति के ताने और करतूतों से तंग पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार


जांच के बाद होगी कार्रवाई: अपने बच्चों और पत्नी की परवरिश करने वाला अरुण कुमार अब अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान है. आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़कर भागने वाली पत्नी के खिलाफ वह कार्रवाई की मांग कर रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.