ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: बेमौसम बारिश से खराब हो रहा धान, किसान हो रहे परेशान - rainless rain in the state

जिले में संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था का ठीक न होना धान की बर्बादी की वजह बन रही है. साथ ही किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  धान का जावक सुस्त होने से किसानों के टोकन नहीं कट रहे हैं.

Janjgir Champa farmer upset for rain in state
बेमौसम बारिश से ख़राब हो रहा मंडी में धान
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:57 AM IST

जांजगीर-चांपा: प्रदेश में अचानक हो रही बारिश धान खरीदी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. पामगढ़ में भी बेमौसम बारिश के कारण मंडी में रखे धान पानी में भींग रहे हैं. साथ ही खरीदी प्रभावित हो रही है. जिले के सेवा सहकारी समितियों में हजारों क्विंटल धान भरे पड़े हैं. जिन्हें मंडी प्रभारी जैसे-तैसे त्रिपाल से ढककर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जो लगभग नकामयाब कोशिश दिखाई पड़ रही है.

बेमौसम बारिश से ख़राब हो रहा मंडी का धान

जावक सुस्त, किसान परेशान
जिले में संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था का ठीक न होना धान की बर्बादी की वजह बन रही है. साथ ही किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान का जावक सुस्त होने से किसानों के टोकन नहीं कट रहे हैं. ऐसे में किसानों का कहना है कि 'रोज सेवा सहकारी समितियों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं'.

पढ़ें: पीएम मोदी का छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम अब 20 जनवरी को

वहीं सहकारी समिति के प्रभारी भी सरकार से इस ओर जल्दी और स्पेशल ध्यान देने की बात कह रहे हैं. ताकि बारिश से धान को बचाया जा सके और किसानों को टोकन भी जारी किए जा सकें.

जांजगीर-चांपा: प्रदेश में अचानक हो रही बारिश धान खरीदी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. पामगढ़ में भी बेमौसम बारिश के कारण मंडी में रखे धान पानी में भींग रहे हैं. साथ ही खरीदी प्रभावित हो रही है. जिले के सेवा सहकारी समितियों में हजारों क्विंटल धान भरे पड़े हैं. जिन्हें मंडी प्रभारी जैसे-तैसे त्रिपाल से ढककर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जो लगभग नकामयाब कोशिश दिखाई पड़ रही है.

बेमौसम बारिश से ख़राब हो रहा मंडी का धान

जावक सुस्त, किसान परेशान
जिले में संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था का ठीक न होना धान की बर्बादी की वजह बन रही है. साथ ही किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान का जावक सुस्त होने से किसानों के टोकन नहीं कट रहे हैं. ऐसे में किसानों का कहना है कि 'रोज सेवा सहकारी समितियों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं'.

पढ़ें: पीएम मोदी का छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम अब 20 जनवरी को

वहीं सहकारी समिति के प्रभारी भी सरकार से इस ओर जल्दी और स्पेशल ध्यान देने की बात कह रहे हैं. ताकि बारिश से धान को बचाया जा सके और किसानों को टोकन भी जारी किए जा सकें.

Intro:बेमौसम बारिश के कारण मंडी में ख़राब हो रहे हैं धान।
जावक न होने से धान खरीदी प्रभावित।

जांजगीर-चांपा/पामगढ़
बेमौसम बारिश के कारण मंडी में रखे धान पानी में भिग रहे हैं, जिले के सेवा सहकारी समितियों में हजारों क्विंटल धान भरे पड़े हैं, जिन्हें मंडी प्रभारी जैसे-तैसे त्रिपाल से ढंक कर बचाने की कोशिश कर रहे है।

लेकिन जिले में संग्रहण केन्द्रों की ठीक से व्यवस्था न होने की वजह से धान का जावक सुस्त है। जिसके कारण किसानों का टोकन भी नहीं हो पा रहा है। एैसे में किसान भी रोज मंडीयों के चक्कर काटते हुए परेशान हो रहे हैं।

मंडी प्रभारी धान का जावक न हो से प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देने की बात कह रहे हैं, ताकि बारिश से धान बच जाए और किसानों को टोकन भी जारी हो जाए।

बाइट नंबर 1-
मधु साहू, प्रभारी सेवा सहकारी समिति कोसला

बाइट नंबर 2-
जगमोहन कुर्मी, किसान

बाइट नंबर 3-
हीरालाल साहू, किसानBody:,,,,,Conclusion:।।।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.