जांजगीर-चांपा : कहते हैं भगवान के दर पर जो मांगों वो मिलता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान ही हमारी कई तरह की आपदाओं और संकट से रक्षा करते हैं. लेकिन बिर्रा थाना क्षेत्र में मंदिर असुरक्षित है. यहां के घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में चोर ने धावा बोला. चोर ने मूर्ति के श्रृंगार के लिए पहनाए गए लाखों रुपए के आभूषणों और चांदी की छतरी पर हाथ साफ कर दिया.चोरी की ये पूरी वारदात मंदिर के सीसीटीवी में कैद हुई है.
कब हुई घटना : मंदिर के अंदर चोरी की ये घटना शुक्रवार की आधी रात को हुई. मंदिर के शटर को तोड़कर चोर गर्भ गृह में घुसा.इसके बाद बड़े इत्मिनान से मूर्ति के ऊपर पहनाए गए जेवरों को निकाला. लेकिन चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी से बच नहीं सका. मुंह में कपड़ा बांधे एक चोर नजर आया.जो मूर्ति से एक एक करके गहने उतार रहा था. वहीं सुबह मंदिर में पूजा करने जब पुजारी पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा.इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों की मदद से पुलिस को दी.घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल और चांपा एसडीओपी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया.
'' देर रात 1 से 2 बजे के बीच मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़कर चोर मंदिर के अंदर घुसा. फिर डोकरी दाई की मूर्ति सोने-चांदी के जेवरात को चोरी करके ले गया है.सोने-चांदी के जेवरात की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है.''-अनिल सोनी,एएसपी
जांजगीर चांपा में सरपंच को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार |
किराना व्यवसायी से लाखों की लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार |
चाकू की नोंक पर शिक्षक के घर से दस लाख रुपए की लूट |
चोरी करने से पहले मांगी माफी : चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ा और कान पकड़े. जैसे मानो वो अपने अपराध के लिए क्षमा मांग रहा हो.इसके बाद ही आरोपी ने चोरी की.वहीं सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरु की है. चोरी का खुलासा करने के लिया डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है.