कांकेर : चारामा थाना क्षेत्र के कासावही गांव में एक महिला को पति के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया. पत्नी के विरोध से गुस्साए हैवान पति ने महिला को घर में ही जंजीरों में जकड़ दिया और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर एक साल तक उसे प्रताड़ित करता रहा.
मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला मानव अधिकार रक्षक टीम को महिला के साथ हो रहे इस सलूक की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से महिला को आजाद करवाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
'आरोपी पति और प्रेमिका गिरफ्तार'
वहीं महिला के साथ हैवानियत करने वाले उसके पति और प्रेमिका के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
'महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं'
कांकेर एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि, 'पुलिस को जैसे ही सूचना मिली आरोपियों के चंगुल से महिला को छुड़ा लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की मानसिक हालात अभी ठीक नहीं है जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.