जांजगीर-चांपा: राज्य के उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन ने शुक्रवार को जिले के विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान विभाग के अधिकारी बैठक को हल्के में देते दिखे. विभागीय कार्यों की इस समीक्षा बैठक में कोई चाय पीता दिखा तो कोई फोन पर बात करते नजर आया. बैठक में शामिल होना एक औपचारिकता मात्र नजर आई. हालांकि इस बैठक में सचिव धनंजय ने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से काम की जानकारी लेकर, काम के लिए उचित निर्देश दिए.
जांजगीर जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवागंन ने शुक्रवार को एनआईसी कक्ष से विभागीय अधिकारियों के काम काज की वर्चुअल समीक्षा की. जिसमें प्रभारी सचिव ने डीएमएफटी मद से पहरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य स्वीकृत निर्माण कार्य को 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकूर को आरईएस के कामों में तेजी लाने के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही उच्च शिक्षा सचिव ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को आने वाले साल से पहले जिले के सभी आश्रम, छात्रावास, विद्यालयों की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ली नगर निगम में बैठक
उच्च शिक्षा सचिव ने श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिले के सभी रेलवे स्टेशनों में जांजगीर के विशेष संदर्भ में श्रमिकों के लिए एक-एक ट्रांजिट भवन निर्माण का प्रस्ताव कर्मकार मंडल को देने के लिए कहा. बात करें पशु चिकित्सा विभाग की तो सचिव धनंजय उनके कामों की धीमी गति से नाराज दिखे. जिसके बाद उन्होंने विभाग को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक पटेल ने बताया कि विभाग से उन्हे 75 हजार 600 एआई का लक्ष्य दिया था. जिसमें अबतक केवल 35 हजार 745 एआई का काम ही पूरा हो सका है.
किसानों के लिए बीज और खाद भंडारण के लिए दिए निर्देश
प्रभारी सचिव ने उप पंजीयक सहकारी समितियां, उपसंचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी, नोडल ऑफिसर को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा किसानों की खाद और बीज की मांग क्षेत्रीय आवश्यकताओं को देखते हुए भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. देवांगन ने कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र में धान, बीज खाद की कमी न होने पाए इसका ध्यान रखें.
लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए 2018 में स्वीकृत प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर प्रभारी सचिव ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए 7 जून के पहले सभी स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए. वहीं समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर देवांगन ने कहा कि बुजुर्गों को शासन की योजनाओं का सामयिक लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए.
धान के अलावा दलहन, तिलहन की खेती को बढ़ावा दें
उप संचालक कृषि को निर्देशित कर कहा गया कि वे जिले के धान के स्थान पर दलहन, तिलहन भी खेती को बढ़ावा दें. उपसंचालक संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 6,829 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के स्थान पर दलहन, तिलहन की खेती कराने का लक्ष्य मिला है. सचिव देवांगन ने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि नरवा योजना में नरवा विकास के कार्यों के लक्ष्य को पूरा करने काम में तेजी लाएं.
नरवा योजना के तहत बचे कामों को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
उन्होंने नरवा योजना के 75 अप्रारंभ काम जल्द शुरू करने कहा. सचिव ने फेस 2 के लिए 181 गौठान में से केवल 144 गौठानों को चारागाह विकास के लिए चुने जाने पर गौठान को शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना बताया. घुरवा योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि स्वप्रेरित घुरवा में खाद का उत्पादन हो, यह सुनिश्चित करें. जिसके बाद कृषि उप संचालक ने बताया कि जिले में 80 हजार 739 स्वप्रेरित घुरवा में अब तक 82 लाख 91 हजार रुपए के 7,052 मीट्रिक टन गोबर से खाद बनाने का कार्य किया गया है.
SP प्रशांत अग्रवाल ने ली थाना प्रभारियों की बैठक, पेंडिंग केस जल्द निपटाने के निर्देश
गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि इस योजना का सकारात्मक क्रियान्वयन किया जाए. ताकि किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके, वे डबल फसल ले सकें. विभागीय अधिकारियों ने प्रभारी सचिव को एनआईसी से वर्चुअल जुड़कर विभागीय काम काज, उपलब्धियों से अवगत कराया.
सचिव धनंजय देवागंन ने कोरोना काल में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण में देरी और लापरवाही बरतने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उप यंत्री रविशंकर सोनी का असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए. वहीं कार्यों का पर्यवेक्षण गंभीरता से नहीं करने पर एसडीओ आरके महेश्वरी को भी 'कारण बताओ' नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए.