जांजगीर चांपा : ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो गई. इस हादसे में ट्रेक्टर चालक जान बच गई है. गिट्टी भरकर आ रही ट्रेक्टर की गति इतनी तेज थी कि नहर के ऊपर लगे रेलिंग को तोड़ते हुए वो सीधे नहर में जा (High speed tractor falls canal in Janjgir Champa ) गिरा.घटना की सूचना मिलते ही निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला.इसके बाद ट्रैक्टर को नहर से बाहर निकाला गया.(Janjgir Champa accident)
कहां की है घटना : जिला मुख्यालय में मुख्य मार्ग के नहर पुल से नहरिया बाबा मंदिर पहुंच मार्ग को सीसी रोड पेवर ब्लॉक के साथ आकर्षक लाइट लगाकर सजाया गया है. लेकिन इस रोड में चलने वाले ट्रेक्टर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से आए दिन दुर्घटना होती रहती है. मंगलवार सुबह भी गिट्टी से ट्रेक्टर अनियंत्रित गति से आकर नगर के बाउंड्री वॉल स्ट्रीट लाइट को तोड़ते हुए सीधी नहर में पलट गया. गनीमत रही कि नहर का पानी बंद था.जिसके कारण ट्रैक्टर समेत ड्राइवर डूबने से बच गया.
निगम ने किया रेस्क्यू : घटना की सूचना पर नगर पालिका जांजगीर चांपा (Municipality Janjgir Champa) के कर्मचारी मौके में पहुंचे और स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटकर रेस्क्यू शुरु किया. जेसीबी मशीन से ट्रेक्टर में लोड गिट्टी को निकालकर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. आपको बता दें कि नहर पुल की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सिंचाई विभाग ने नहर को तोड़ा है जिसके कारण पुल के ऊपर से ट्रैक्टर निकालने में परेशानी आती है.