जांजगीर: एक तरफ दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपनी सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ने दूसरे राज्यों में फंसे हजारों मजदूरों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर तो जारी कर दिया लेकिन उन आधा दर्जन नंबर्स में किसी पर भी मजदूर संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
दरअसल दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों ने ETV भारत को इस बात की जानकारी दी की छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की तरफ से जारी किए गए किसी भी हेल्पलाइन नंबर में किसी से भी संपर्क नहीं हो रहा है, इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमारे संवाददाता ने खुद इन नंबर्स पर संपर्क करने की कोशिश की तो मजदूरों की शिकायत सही मिली. नंबर डायल करने पर कुछ नंबर पर रिंग नहीं गया वहीं जिस नंबर पर रिंग गई तो उसे किसी की तरफ से उठाया नहीं गया, इसके अलावा कुछ नंबर सर्विस में नहीं होने के जानकारी दी गई.
मजूदरों के साथ मजाक
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मदद की उम्मीद लगाए दूसरे मजूदरों के साथ कितना भद्दा मजाक किया जा रहा है.बता दें कि छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, इन नंबरों को अटेंड करने के लिए लोगों की व्यवस्था भी की गई थी जिसके बारे में जनसंपर्क विभाग ने पीसी कर बताया था.लेकिन इसकी वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है.