जांजगीर चांपा : जिले के ब्लॉक मालखरौदा और डभरा क्षेत्र के अनेकों गांवों में आज शाम 4 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई. 1 घंटे तक लगातार बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया. वहीं किसानों के चेहरे भी खिलखिला गए. झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. लेकिन लगातार एक घंटे से हुई बारिश के कारण बिजली के खंभे टूट गए. वहीं गांवों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई. गांवों में तेज हवा के साथ भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अचानक हुई झमाझम बारिश से क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें : कोरोना इलाज विवाद: LG अनिल बैजल ने CM के फैसले को पलटा, कहा- सबको मिले उपचार
बारिश से खेती किसानी को मिलेगा बढ़ावा
वहीं बारिश के कारण खेतों की जुताई में तेजी आएगी. खेती किसानी का काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा. बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है. अब किसानों को खेती करने में आसानी होगी. बासीन, घोघरी, बरपाली, देवगांव, नरियरा, छपोरा, कुरदा सुखापाली, नवापारा, पिरदा, खोंधर, कवालझर, रनपोटा सहित कई गांवों में झमाझम बारिश होने से किसानों में खुशी का माहौल है. अचानक हुई बारिश से भूमिगत जल के स्रोत को बढ़ावा मिलेगा.
बारिश से नदी तालाब में जलस्तर बढ़ा
साथ ही इस बारिश से नदी, तालाब और गड्ढे में भी पानी भर गया है. झमाझम बारिश से गर्मी में लोगों को राहत मिली. बासीन के किसान ने कहा कि झमाझम बारिश होने से खेती के काम मे तेजी आएगी. साथ ही खेतों की जुताई और खेत को कृषि के लिए तैयार करने में आसानी होगी.