जांजगीर चांपा: शिवरीनारायण भगवान शिवरीनारायण मंदिर मठ में शाही तरीके से दशहरा पर्व पर शोभा यात्रा निकली. महंत रामसुंदर राज जी के साथ बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ तलवारबाजी करते हुए लोग नगर भ्रमण पर निकले.
शिवरीनारायण मंदिर में मनाया जा रहा भव्य दशहरा उत्सव
शिवरीनारायण मंदिर में शाही तरीके से दशहरा पर्व मनाया जा रहा है. जहां मठ के महंत शाही शोभा यात्रा के साथ जनकपुरी पहुंचे हैं.
भव्य दशहरा उत्सव
जांजगीर चांपा: शिवरीनारायण भगवान शिवरीनारायण मंदिर मठ में शाही तरीके से दशहरा पर्व पर शोभा यात्रा निकली. महंत रामसुंदर राज जी के साथ बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ तलवारबाजी करते हुए लोग नगर भ्रमण पर निकले.
Intro:cg_jnj_01_shahi_dashahara_avb_10030
शिवरीनारायण मंदिर में भव्य दशहरा उत्सव शुरू
Intro-
भगवान शिवरीनारायण मंदिर मठ में शाही तरीके से दशहरा पर्व पर शोभा यात्रा शुरु हो गया । महंत रामसुंदर राज जी के साथ बड़ी संख्या में साधु संत और तलवारबाजी करते हुए लोग, स्थाई नगर वासी शाही शोभा यात्रा में निकल गए हैं। शबरी के नगरी में दशहरा पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन शिवरीनारायण मठ की गद्दी रोहण उत्सव भी मनाया जाता है। इस दिन मठ के महंत शाही शोभा यात्रा के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं। जो कि शिवरीनारायण के निकट ही स्थित है। यहां हनुमान जी का मंदिर है, जहां नगर वासी पूजा पाठ करेंगे। उसके बाद वापस उसके बाद नगर वासी रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न करते हैं। आज मठ मंदिर में बड़ी संख्या तलवारबाजी करते हुए नगाड़े बजाते हुए जुलूस में शामिल होकर जनकपुरी के लिए रवाना हुए। युवा से लेकर बुजुर्ग भी तलवारबाजी करते हुए देखकर आश्चर्य हो रहा था। मठ मंदिर के साधु संतों ने बताया कि यहाँ सदियों पहले से परंपरा रही है कि मठ में तलवार चलाने की कला में लोग माहिर होते हैं जो दशहरा पर्व पर अपनी कला बाजी दिखाते हैं।
बाइट- महंत रामसुंदर दास, मठाधीश शिवरीनारायण Body:़़़़Conclusion:़़़़
शिवरीनारायण मंदिर में भव्य दशहरा उत्सव शुरू
Intro-
भगवान शिवरीनारायण मंदिर मठ में शाही तरीके से दशहरा पर्व पर शोभा यात्रा शुरु हो गया । महंत रामसुंदर राज जी के साथ बड़ी संख्या में साधु संत और तलवारबाजी करते हुए लोग, स्थाई नगर वासी शाही शोभा यात्रा में निकल गए हैं। शबरी के नगरी में दशहरा पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन शिवरीनारायण मठ की गद्दी रोहण उत्सव भी मनाया जाता है। इस दिन मठ के महंत शाही शोभा यात्रा के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं। जो कि शिवरीनारायण के निकट ही स्थित है। यहां हनुमान जी का मंदिर है, जहां नगर वासी पूजा पाठ करेंगे। उसके बाद वापस उसके बाद नगर वासी रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न करते हैं। आज मठ मंदिर में बड़ी संख्या तलवारबाजी करते हुए नगाड़े बजाते हुए जुलूस में शामिल होकर जनकपुरी के लिए रवाना हुए। युवा से लेकर बुजुर्ग भी तलवारबाजी करते हुए देखकर आश्चर्य हो रहा था। मठ मंदिर के साधु संतों ने बताया कि यहाँ सदियों पहले से परंपरा रही है कि मठ में तलवार चलाने की कला में लोग माहिर होते हैं जो दशहरा पर्व पर अपनी कला बाजी दिखाते हैं।
बाइट- महंत रामसुंदर दास, मठाधीश शिवरीनारायण Body:़़़़Conclusion:़़़़