जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले मे टोनही प्रताड़ना के 4 अरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इन सभी आरोपियों पर महिला को टोनही का आरोप लगाते हुए बदसलूकी और घर पर पथराव का आरोप है.
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के वार्ड 15 सोठी नगर मे दो महिलाएं रहती हैं. दोनों पड़ोसी हैं और दोनों पक्ष के लोगों ने इनपर जादू-टोना का अरोप लगाते हुए घर पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की.
महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी
महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई, जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. शिवरीनारायण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर टोनही प्रताड़ना अधिनियिन की धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.