जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र के बारापीपर गांव में धान मिसाई के दौरान धान की खरही में आग लग गई. गांव के किसान परदेशी बर्मन धान की थ्रेशर मशीन से मिसाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलने से धान के खरही में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा धान राख हो गया.
किसान ने घटना की लिखित सूचना 20 नवंबर को डभरा थाने में की थी. किसान ने शासन-प्रशासन से जले हुए धान की क्षतिपूर्ति की मांग की है. किसान बीते शुक्रवार को सुबह 10 बजे खोरसिया निवासी हेतराम पटेल की थ्रेशर मशीन से करीब 2 एकड़ जमीन के धान की मिसाई कर रहा था. इसी बीच अचानक थ्रेशर मशीन चला रहे ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलने लगी. जो धान के खरही में आ गिरी और देखते ही देखते धान की खरही में भीषण आग लग गई.
पढ़ें: कवर्धा: मिंजाई के दौरान धान की खरही में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
किसान को करीब 70 हजार नुकसान
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. जिससे धान की खरही जलकर खाक हो गई. किसान परदेसी बर्मन का खेती किसानी ही जीविकोपार्जन का साधन है. परदेसी ने अपनी 80 डिसमिल जमीन में सरना धान और 1 एकड़ से ज्यादा में एचएमटी धान लगाया था. धान को काटकर दो अलग-अलग खरही बनाकर रखा था. जिसमें सरना धान की मिसाई लगभग आधी हो चुकी थी कि अचानक आग लगने से किसान की मेहनत बर्बाद हो गई. किसान को करीब दो एकड़ की फसल से 70 हजार की क्षति हुई है.