जांजगीर चांपा: पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे के पति और ससुर के खिलाफ पुलिस को धमकाने और जान से मारने की धमकी पर केस दर्ज किया गया है.
रक्षित केंद्र जांजगीर के आरक्षक नरेंद्र बंजारे की ड्यूटी थाना पामगढ़ क्षेत्र में लगी है. आरक्षक नरेंद्र बंजारे ससहा बैरियर की ओर अपने सहकर्मी के साथ जा रहा थे. इस दौरान भिलौनी गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए उत्तम भरद्वाज और ईश्वरी भारद्वाज ने निश्चित समय के बाद भी दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठा की थी. जिसे बंद करने के लिए आरक्षक नरेंद्र बंजारे ने समझाया. इस दौरान उत्तम और ईश्वरी भारद्वाज गुस्से में आ कर आरक्षक नरेंद्र बंजारे को जान से मारने की धमकी दे डाली, साथ ही उसके साथ धक्का-मुक्की भी की, जिस पर आरक्षक ने पामगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई है.
पामगढ़ पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उत्तम भारद्वाज और ईश्वरी भारद्वाज अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, जानकारी मिली है कि उत्तम भारद्वाज पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे के पति हैं और ईश्वरी भारद्वाज पामगढ़ विधायक के ससुर हैं.