जांजगीर-चांपा: शराबबंदी की मांग को लेकर सक्ती इलाके के परसदा खुर्द गांव की महिलाओं ने महिला कमांडो टीम का गठन किया है. इन महिलाओं ने शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत गांव की महिला कमांडो की टीम ने 40 लीटर अवैध शराब जब्त किया. इस दौरान महिलाओं को एक शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली लेकिन वह वहां से मौका देखकर फरार हो गया.
गांव की महिला कमांडो ने पुलिस पर आरोप लगाया और कहा कि कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी रोकने को लेकर कोई काम नहीं किया. बाद में मजबूर होकर उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा
पढ़े:1613 फर्जी राशन कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दिया आश्वासन
मामले में पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ दिया. जिला मुख्यालय में पुलिस से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है. उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. सोचने वाली बात है कि जिस कार्य को गांव की महिलाएं कर सकती है उसे पुलिस पूरा करने में सिर्फ आश्वासन दे रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा करकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन सरकार गठन के बाद से कांग्रेस पार्टी शराबबंदी के मुद्दे पर कोई ठोस फैसला नहीं ले पा रही है जिसकी वजह से प्रदेश में शराब की अवैध तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं