पामगढ़/जांजगीर-चांपा: जिला सहकारी बैंक पामगढ़ में इन दिनों किसानों की भारी भीड़ नजर आ रही है. किसान अपने धान का पैसा निकालने के लिए अंदर और बाहर लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक बैंक और गांवों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां हर दिन किसानो की भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे किसानों को पैसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को घंटो लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है.
बिना पावती के नहीं मिल रहा पैसा
इस दौरान बैंक में रुपये निकालने आए एक बुजुर्ग रकम निकालने के लिए कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. किसानों की माने तो इस बार धान बिक्री के पावती के बिना किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा है. क्योंकि उनके खाते से बकाया कर्ज नहीं कट रहा है.