जांजगीर चांपा: डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी के देवरघटा गांव में शारीरिक शोषण के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर एक युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगा है.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी रूपानंद निषाद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाया और बाद में शादी की बात से मुकर गया. पीड़िता का कहना है कि जब उसने रूपानंद निषाद को शादी के लिए कहा तो पहले तो वो उसे गुमराह करते रहा. बाद में वो शादी की बात से मुकर गया.
इससे परेशान पीड़िता ने 10 फरवरी 2020 को फगुरम चौकी में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धारा 376 आईपीसी के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट डभरा के सामने पेश किया था, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.