जांजगीर चांपा: कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई के विरोध में जांजगीर में युवा कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने अपनी रैली में जानवरों को भी शामिल किया. नेता जी चौक से कचहरी चौक तक नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने ईडी और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
प्रदेश कांग्रेस के ठिकानों पर हो रही है कार्रवाई : प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं के ठिकाने में लगातार हो रही ईडी की कारवाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जांजगीर में भी युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. इस दौरान नेता जी चौक से कचहरी चौक तक रैली निकलकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसियों का कहना था कि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई बीजेपी के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले लोगों को दबाने की साजिश है"
BJP Protest For PM Aawas in baster 'गरीबों का हक छीन रही कांग्रेस सरकार', केदार कश्यप का आरोप
अधिवेशन को डिस्टर्ब करने की कोशिश: युवा कांग्रेसी नेता पंकज शुक्ला के कहा कि "छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस का बड़ा अधिवेशन होने वाला है, जिसे प्रभावित करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी के नेता जिन्होंने मुख्यमंत्री पद में रहते करोड़ों का घोटाला किया, जिनकी पत्नी का करोड़ों के घोटाले में नाम सामने आया है, उन पर ईडी कुछ कार्रवाई करने से बच रही है."
कार्रवाई होगी तो तेज करेंगे आंदोलन: युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रिन्स शर्मा ने कहा कि "प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जांजगीर में ईडी और नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया है. अगर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ईडी कार्रवाई करेगी तो आंदोलन और तेज होगा."