जांजगीर-चांपा: जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश होने से किसानों को भी धान बेचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सुबह से हो रही बारिश से किसान खरीदी केंद्रों में धान नहीं ले जा पा रहे हैं. इस संबंध में किसानों का कहना है कि धान खरीदी केंद्रों में अधिकारी धान को बारिश से बचाने के लिए जुट गए हैं. इसीलिए धान खरीदी बंद हो गई है.