ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में दो गार्डों की हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - Double murder in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा के सिवनी थाना इलाके में शराब दुकान पर ड्यूटी करने वाले दो गार्डों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शक जताया है कि लूट और चोरी के इरादे से दोनों गार्डों की बदमाशों ने हत्या कर दी और शराब दुकान से नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस इलाके की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है ताकि दोनों गार्डों के हत्यारों की पहचान हो सके.

Double murder in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में डबल मर्डर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 8:07 PM IST

जांजगीर चांपा: शहर के सिवनी थाना इलाके में दो सुरक्षा गार्डों की हत्या से सनसनी फैल गई. जिन दो गार्डों की बदमाशों ने हत्या की वो दोनों गार्ड साल 2019 से ही शराब दुकान पर तैनात थे. हत्या की खबर मिलते ही लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक जिस शराब दुकान पर दोनों गार्ड तैनात थे उस दुकान का ताला भी टूटा पड़ा है, पुलिस ने शक जताया है कि हत्या लूटपाट के इरादे की गई है.

शराब दुकान पर तैनात गार्डों की हत्या: सुरक्षित माने जाने वाले चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में शराब दुकान पर तैनात दो गार्डों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल दोनों गार्ड देशी शराब दुकान पर गार्ड की नौकरी करते थे. घटना वाले दिन भी वो रात को ड्यूटी पर गए लेकिन सुबह नहीं लौटे. जिसके बाद एक गार्ड के परिजनों ने फोन कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया. जिसके बाद परिजनों ने एक रिश्तेदार को मौके पर भेजा. रिश्तेदार जब शराब की दुकान पर पहुंचा तो देखा की गार्ड अपने साथी के साथ मच्छरदानी में सो रहा है. उसे जगाने के लिए जैसे ही करीब जाकर देखा तो पाया कि दोनों की हत्या हो चुकी है.

सीसीटीवी से मिलेगा हत्यारों का सुराग: प्रत्यक्षदर्शी की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मामला कायम कर लिया और जांच शुरु कर दी. शुरूआती जांच में ये बात सामने आई कि जिस शराब की दुकान पर दोनों रात के वक्त ड्यूटी करते थे, उस दुकान का ताला घटनावाले दिन टूटा था. अब पुलिस को ये शक है कि चोरी या फिर लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में बदमाशों ने हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.

जांजगीर चांपा: शहर के सिवनी थाना इलाके में दो सुरक्षा गार्डों की हत्या से सनसनी फैल गई. जिन दो गार्डों की बदमाशों ने हत्या की वो दोनों गार्ड साल 2019 से ही शराब दुकान पर तैनात थे. हत्या की खबर मिलते ही लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक जिस शराब दुकान पर दोनों गार्ड तैनात थे उस दुकान का ताला भी टूटा पड़ा है, पुलिस ने शक जताया है कि हत्या लूटपाट के इरादे की गई है.

शराब दुकान पर तैनात गार्डों की हत्या: सुरक्षित माने जाने वाले चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में शराब दुकान पर तैनात दो गार्डों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल दोनों गार्ड देशी शराब दुकान पर गार्ड की नौकरी करते थे. घटना वाले दिन भी वो रात को ड्यूटी पर गए लेकिन सुबह नहीं लौटे. जिसके बाद एक गार्ड के परिजनों ने फोन कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया. जिसके बाद परिजनों ने एक रिश्तेदार को मौके पर भेजा. रिश्तेदार जब शराब की दुकान पर पहुंचा तो देखा की गार्ड अपने साथी के साथ मच्छरदानी में सो रहा है. उसे जगाने के लिए जैसे ही करीब जाकर देखा तो पाया कि दोनों की हत्या हो चुकी है.

सीसीटीवी से मिलेगा हत्यारों का सुराग: प्रत्यक्षदर्शी की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मामला कायम कर लिया और जांच शुरु कर दी. शुरूआती जांच में ये बात सामने आई कि जिस शराब की दुकान पर दोनों रात के वक्त ड्यूटी करते थे, उस दुकान का ताला घटनावाले दिन टूटा था. अब पुलिस को ये शक है कि चोरी या फिर लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में बदमाशों ने हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.