जांजगीर चांपा: किरारी ग्राम पंचायत में धान खरीदी केंद्र में बन रहे गोदाम और शेड निर्माण में गड़बड़ी (Warehouse and shed construction disturbances) सामने आई है. ठेकेदार की तरफ से पुराने चबूतरा के ऊपर ही गोदाम और शेड का निर्माण (Warehouse and shed construction) किया जा रहा है. जबकि गोदाम निर्माण के लिए पहले से बने चबूतरा की अनदेखी की जा रही है. गोदाम और शेड का निर्माण खाली पड़ी जमीन पर प्रस्तावित था.
नियम विरूद्ध हुआ है काम
ठेकेदार ने पैसे बचाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रखकर नियम विरुद्ध कार्य किया है. हैरत कि बात तो यह है कि मामले में जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों से बात की तो वो भी कुछ भी कहने से बचते नजर आए. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि अमित राठौड़ (MLA Representative Amit Rathod) ने मामले की शिकायत सक्ती एसडीएम से की है.