जांजगीर-चांपा: जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथालय सचिव, क्रीडा सचिव सहित कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ. चुनाव जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ कार्यालय में हुआ.
देर शाम आए नतीजे में नरेश शर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया है. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर रेणुका बाला दुबे और परमेश्वर राठौर को चुना गया.
पढ़ें : झारखंड जाने से पहले बोले सीएम 'भारतीय जनता पार्टी का डाउनफॉल शुरू'
चुनाव में सचिव पद के लिए योगेश गोपाल को चुना गया है. इस चुनाव में करीब 5 सौ वकील मतदाताओं ने हिस्सा लेकर यह चुनाव संपन्न किया. जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव छत्तीसगढ बार एसोसिएशन के चुनाव के तारतम्य में किया गया है. पहले चरण में जिला के इकाईयों का चुनाव होना है जिसके तहत जांजगीर चांपा जिला का चुनाव संपन्न हुआ.