जांजगीर-चांपा: KSK महानदी पावर प्लांट के आंदोलनकारी मजदूरों को जेल से रिहा कर दिया गया है. 2 दिन जेल में रहने के बाद अचानक सोमवार को रात के समय 70 मजदूरों को दो अलग-अलग जेलों से एक साथ रिहा किया गया है. वहीं सभी मजदूर खोखरा और शक्ति जेल में बंद थे. जबकि मंगलवार सुबह सभी मजदूरों ने मिलकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की, जिसमें मंगलवार की शाम को हिंद मजदूर सभा की बैठक बुलाई गई हैं. जिसमें विचार-विमर्श करके आगे की रणनीति का फैसला किया जाएगा.
पढ़े: अंधकार में KSK पावर प्लांट और मजदूरों का भविष्य
बता दें कि KSK महानदी पावर प्लांट में प्रबंधन और मजदूरों के बीच टकराव लगातार चल रहा है और इसी बीच आंदोलन कर रहे मजदूरों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था. लेकिन सोमवार को देर रात सभी मजदूरों की रिहाई कर दी गई है.