जांजगीर चांपा: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर 2 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत (Paddy procurement arrangements in Janjgir) की जाएगी. इस साल जांजगीर चांपा जिले में धान की अच्छी पैदावार की संभावना है. लिहाजा 4 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. जिले की 101 समितियों के 123 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी. जिले में कुल एक लाख 19 हजार 342 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है. Dhan Tihar 2022
गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई: जांजगीर चांपा कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा है कि ''राज्य सरकार किसानों के हित में समर्थन मूल्य में धान खरीद रही है, लेकिन कुछ वर्षों से शासन के इस आदेश को दरकिनार कर सरकारी भूमि को किसान के नाम दर्ज कर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया. जो पकड़ में आए उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की गई. पिछली गलतियों को सुधार कर इस बार सभी धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देश देकर कोचियों और बिचौलियों द्वारा गलत तरीके से खरीदी केंद्रों में धान की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां पाए जाने पर केस दर्ज कर नियम के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारियां पूरी, धान उपार्जन केंद्रों पर ऐसे हैं इंतजाम
तुंहर हाथ एप की सुविधा: राज्य सरकार ने इस बार किसानों को टोकन के लिए खास ऐप की भी शुरुआत की है. तुंहर हाथ एप के माध्यम से किसानों को घर बैठे धान बेचने के लिए लंबी कतार से मुक्ति मिल जाएगी. किसान घर बैठे अपना टोकन कटा कर धान बेचने केंद्र में पहुंच सकते हैं.
किसानों को बेहतर सुविधा पर ध्यान: जांजगीर चांपा कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी समिति प्रबंधकों, संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को धान खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधाओं के लिए छांव, पानी, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सहित चेक लिस्ट के अनुसार उपार्जन केंद्रों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, जनरेटर, इंटरनेट कनेक्शन, आद्रता मापी यंत्र, तौल के लिए कांटा बांट की उपलब्धता, बारदाना सहित तमाम सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने कहा है. उन्होंने धान को बारिश से बचाने के लिए कवर की भी व्यवस्था सहित जरूरत के मुताबिक धान खरीदी केंद्र में पानी निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में समिति का नाम, फसल के समर्थन मूल्य की जानकारी का बैनर लगाने के भी निर्देश दिए हैं.