जांजगीर चांपा: जिले के सक्ती स्थित एफसीआई गोदाम में लगी आग के मामले में एरिया मैनेजर ने बंद कमरे में ही जांच की औपचारिकता पूरी कर ली है. अधिकारी ने आगजनी की जानकारी मीडिया को देने पर अधिनस्त अधिकारियों को फटकार लगाई और दो घंटे बाद वापस चले गए.
मीडिया से बचते रहे अधिकारी
गौरतलब है कि 14 मई को भारतीय खाद्य निगम सक्ती में गोदाम में रखे हुए चावल में लगी आग की जांच के लिए 15 मई को बिलासपुर एरिया मैनेजर भारतीय खाद्य निगम सुशील कुमार सिंह सक्ती पहुंचे. वे शुरू से ही मीडिया से बचते रहे और अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने की हिदायत दी. दो घंटे बंद कमरे में सिंह ने अपने मातहत कर्मचारी-अधिकारियों से चर्चा की और अपनी कार से चलते बने. बाहर निकलने पर पत्रकारों ने उन्हें फिर एक बार घेरा, तो वे बिना कार रोके चले गए.
गुपचुप तरीके से हुई जांच
नगर में ये चर्चा है कि गोदाम में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा अधिकारियों की सह पर रहता है. सिगरेट, बिड़ी, गांजा और शराब गोदाम परिसर में लेते कर्मचारी और श्रमिक आसानी से दिख जाते हैं. मामले में सिगरेट से आग लगने की आशंका भी जताई जा रही थी. लेकिन बड़ी अनियमितता उजागर न हो इसलिए जांच भी गुपचुप तरीके से पूरी कर ली गई है.