ETV Bharat / state

एफसीआई गोदाम आग: बंद कमरे में जांच कर लौट गए अधिकारी

मामले में सिगरेट से आग लगने की आशंका भी जताई जा रही थी. लेकिन बड़ी अनियमितता उजागर न हो इसलिए जांच भी गुपचुप तरीके से पूरी कर ली गई है.

एफसीआई गोदाम आग
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:09 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले के सक्ती स्थित एफसीआई गोदाम में लगी आग के मामले में एरिया मैनेजर ने बंद कमरे में ही जांच की औपचारिकता पूरी कर ली है. अधिकारी ने आगजनी की जानकारी मीडिया को देने पर अधिनस्त अधिकारियों को फटकार लगाई और दो घंटे बाद वापस चले गए.

एफसीआई गोदाम आग

मीडिया से बचते रहे अधिकारी
गौरतलब है कि 14 मई को भारतीय खाद्य निगम सक्ती में गोदाम में रखे हुए चावल में लगी आग की जांच के लिए 15 मई को बिलासपुर एरिया मैनेजर भारतीय खाद्य निगम सुशील कुमार सिंह सक्ती पहुंचे. वे शुरू से ही मीडिया से बचते रहे और अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने की हिदायत दी. दो घंटे बंद कमरे में सिंह ने अपने मातहत कर्मचारी-अधिकारियों से चर्चा की और अपनी कार से चलते बने. बाहर निकलने पर पत्रकारों ने उन्हें फिर एक बार घेरा, तो वे बिना कार रोके चले गए.

गुपचुप तरीके से हुई जांच
नगर में ये चर्चा है कि गोदाम में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा अधिकारियों की सह पर रहता है. सिगरेट, बिड़ी, गांजा और शराब गोदाम परिसर में लेते कर्मचारी और श्रमिक आसानी से दिख जाते हैं. मामले में सिगरेट से आग लगने की आशंका भी जताई जा रही थी. लेकिन बड़ी अनियमितता उजागर न हो इसलिए जांच भी गुपचुप तरीके से पूरी कर ली गई है.

जांजगीर चांपा: जिले के सक्ती स्थित एफसीआई गोदाम में लगी आग के मामले में एरिया मैनेजर ने बंद कमरे में ही जांच की औपचारिकता पूरी कर ली है. अधिकारी ने आगजनी की जानकारी मीडिया को देने पर अधिनस्त अधिकारियों को फटकार लगाई और दो घंटे बाद वापस चले गए.

एफसीआई गोदाम आग

मीडिया से बचते रहे अधिकारी
गौरतलब है कि 14 मई को भारतीय खाद्य निगम सक्ती में गोदाम में रखे हुए चावल में लगी आग की जांच के लिए 15 मई को बिलासपुर एरिया मैनेजर भारतीय खाद्य निगम सुशील कुमार सिंह सक्ती पहुंचे. वे शुरू से ही मीडिया से बचते रहे और अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने की हिदायत दी. दो घंटे बंद कमरे में सिंह ने अपने मातहत कर्मचारी-अधिकारियों से चर्चा की और अपनी कार से चलते बने. बाहर निकलने पर पत्रकारों ने उन्हें फिर एक बार घेरा, तो वे बिना कार रोके चले गए.

गुपचुप तरीके से हुई जांच
नगर में ये चर्चा है कि गोदाम में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा अधिकारियों की सह पर रहता है. सिगरेट, बिड़ी, गांजा और शराब गोदाम परिसर में लेते कर्मचारी और श्रमिक आसानी से दिख जाते हैं. मामले में सिगरेट से आग लगने की आशंका भी जताई जा रही थी. लेकिन बड़ी अनियमितता उजागर न हो इसलिए जांच भी गुपचुप तरीके से पूरी कर ली गई है.

Intro:सक्ती एफसीआई गोदाम में विभागीय लापरवाही से लगी आग पर हो गई लीपापोती

बंद कमरे में जांच कर लौट गए अधिकारी, मीडिया को देखकर छूटे अधिकारी के पसीने

जांजगीर चाम्पा :-जिले के सक्ती स्थित एफसीआई गोदाम में लगी आग की जांच की औपचारिकता एरिया मैनेजर ने बंद कमरें में पूरी कर ली। अधिकारी ने आगजनी की जानकारी मिडिया को देने पर अधिनस्त अधिकारियों को फटकार लगाई और दो घंटे बाद वापस चले गए।
गौरतलब है कि 14 मई को भारतीय खाद्य निगम सक्ती में गोदाम में रखे हुए चावल में आग लगने की जांच के लिए 15 मई को बिलासपुर एरिया मैनेजर भारतीय खाद्य निगम सुशील कुमार सिंह सक्ती पहुंचे। वे शुरू से ही मिडिया से बचते रहे और अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने की हिदायत दी। दो घंटे बंद कमरे में उन्होंने मातहत कर्मचारी-अधिकारियों से चर्चा की और अपनी कार से चलते बने। बाहर निकलने पर पत्रकारों ने उन्हें फिर एक बार घेरा, तो उन्होंने कार नहीं रोका और चले गए। नगर में यह चर्चा है कि गोदाम में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा अधिकारियों की सह पर रहता है। सिगरेट, बिड़ी, गांजा और शराब गोदाम परिसर में लेते कर्मचारी व श्रमिक आसानी से दिख जाते है। चर्चा यह भी है कि सिगरेट से आग लगी होगी। मगर बड़ी अनियमितता उजागर न हो इसलिए जांच भी गुपचुप तरीके से पूरी कर ली गई।Body:विसुअलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.