जांजगीर-चांपा: नगर पंचायत चंद्रपुर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महानदी पर बने पुल में दरारें पड़ गई है, पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो इन दिनों जानलेवा साबित हो रही है. लोग जान जोखिम में डालकर पुल से गुजर रहे हैं. इतना ही नहीं, सैकड़ों की तादाद में भारी वाहन भी इस पुल से गुजर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार AC दफ्तर में बैठकर मौज कर रहे हैं.
पढ़ें: जांजगीर चांपा: हादसे में कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत, 3 घायल
बता दें कि चन्द्रपुर-सारंगढ़ रोड में बने पुल में दरारें पड़ गई है, लेकिन शासन-प्रशासन की लापरवाही से जानलेवा गड्ढों के बावजूद वाहनों का आवागमन जारी है. हजारों लोग इस मौत के पुल से होकर गुजरते हैं. ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन
मामले की जानकारी के लिए जब ETV भारत की टीम ने एडीएम लीना कोसम से बात की तो, उन्होंने बताया कि पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जब हमारी टीम पुल पर पहुंची तो हमने देखा कि, वहां धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन जारी है. जो प्रशासन की लापरवाही को सामने ला रहा था.