जांजगीर चांपा: सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने का सपना देखा और इसे पूरा करने के लिए देशभर में स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके सैकड़ों घरों में आज तक शौचालय नहीं बना है. शौचालय बनाने के लेकर प्रशासन पर शासन को गुमराह करने का आरोप है. ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
सक्ती जनपद पंचायत क्षेत्र के सकरेली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और सचिव ने मिलकर हमारे नामों से शौचालय प्रोत्साहन राशि निकाल ली है. ग्रामीणों को इसकी जानकारी आरटीआई के तहत निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर मिली है. इसके बाद ग्रामीणों ने अनु विभागीय अधिकारी और जिला कलेक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
- ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि कई ऐसे विकास कार्य हैं, जिनमें सरपंच और सचिव ने फर्जीवाड़ा कर प्रशासन को लाखों रुपए के बिल दिखा पैसे निकाले हैं.
- ग्रामीणों ने बताया कि 26 ग्रामीणों ने अपने खुद के खर्चे पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया था. जिसकी सचिव ने फोटो खींच फर्जी दस्तखत कर पैसे निकाल लिए हैं.
- उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी जनपद कार्यालय से मिले दस्तावेज के आधार पर हुई. ग्रामीणों ने अपनी शिकायत पर तत्काल भुगतान कर सरपंच सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
कार्रवाई का आश्वासन मिला
वहीं इस संबंध में सक्ती अनुविभागीय अधिकारी युगल किशोर ऊरवशा ने बताया कि ग्राम पंचायत सकरेली के ग्रामीणों द्वारा भुगतान संबंधी दस्तावेज के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में जांच में अपराध साबित होने कड़ी कार्रवाई की जाएगी.