जांजगीर-चांपा: ग्राम पंचायत छपोरा में स्थित मंडल तालाब पिछले 7 साल से गंदा है. तालाब में इतनी गंदगी पसरी है कि लोग इसके पानी को पीना तो छोड़ नहाने और अन्य काम भी नहीं उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि तालाब एक वक्त आस-पास के लोगों के पानी का मुख्य स्त्रोत हुआ करता था. लेकिन अब पंचायत और अधिकारियों की उपेक्षा के कारण इस तालाब में गंदगी पसरी है.
तालाब के पानी में गंदगी पसरी है, जिसकी वजह से आस-पास बदबू फैल रही है. साफ-सफाई के अभाव में तालाब दम तोड़ रही है. 7 सालों से उपेक्षा के कारण तालाब अब कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है. लोगों की माने तो तलाब से आ रही बदबू के कारण आस-पास से गुजरना मुश्किल हो चुका है.
प्रशासन का नहीं है धान
स्थानीय लोगों ने तालाब की सफाई के लिए कई बार अधिकारियों के चक्कर काटे. तालाब की स्थिती से अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी इस तालाब के लिए कुछ नहीं किया.
नए सरपंच ने दी उम्मीद
गांव में नए सरपंच और उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में दोनों का कहना है कि जल्द ही तालाब की सफाई कराई जाएगी. देखना यह होगा कि लोगों को कब तक यह तालाब साफ हालत में मिलेगा और ग्रामीण इसका उपयोग कर सकेंगे.