जांजगीर-चांपा : कलेक्टर यशवंत कुमार ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती के विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की गंभीर शिकायत मिली थी.सांख्यिकी अन्वेषक राकेश अग्रवाल का अभ्यर्थी से नियुक्ति के लिए धनराशि की मांग किए जाने का ऑडियो सामने आया था. जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की.
व्याख्याता वाणिज्य राकेश अग्रवाल की पदस्थापना स्कूल शिक्षा विभाग ने सांख्यिकी अन्वेषक के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में की गई है. इनके विरुद्ध कलेक्टर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती के विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई है. राकेश अग्रवाल का अभ्यर्थी से नियुक्ति के लिए धनराशि की मांग का ऑडियो जमकर वायरल हुआ था.
पढ़ें-रायपुर: कार बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन पड़ा भारी
कलेक्टर ने किया निलंबित
कलेक्टर यशवंत कुमार ने शिकायत मिलने के बाद राकेश अग्रवाल को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.