ETV Bharat / state

सीएम से गोबर विक्रेता ने कहा- 'गोबर बेच कर मिले पैसे से कर्ज चुकाया'

जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे सीएम भूपेश बघेल ने सरखो धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों से बातचीत की और धान में टूट और पाखड़ की गुणवत्ता का अवलोकन किया.

CM Bhupesh Baghel in janjgir champa
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:41 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 11:36 AM IST

जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे. शाम को उन्होंने नवागढ़ विकासखंड की कृषि सहकारी समिति सरखो धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर टोकन और धान खरीदी की व्यवस्था संबंधी जानकारी ली. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने हाथों से धान को रगड़ कर चावल निकाला और धान में टूट और पाखड़ की गुणवत्ता का अवलोकन किया.

CM Bhupesh Baghel in janjgir champa
धान खरीदी केंद्र में सीएम भूपेश बघेल

सीएम ने मंडी फड़ में सरखो के किसान घासीराम साहू, संजय साहू, रेशमलाल साहू, केदारनाथ साव और हनुमान दास से चर्चा कर एकड़ के हिसाब से धान का उत्पादन , धान बेचने में कोई परेशानी, यहां की व्यवस्था, धान बेचने के बाद राशि खाते में आई कि नही, टोकन मिलने में दिक्कत आदि की जानकारी प्राप्त की. किसानों ने मंडी की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की.

CM Bhupesh Baghel in janjgir champa
धान खरीदी केंद्र में सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें-रमन सरकार किसानों के बोनस में वादाखिलाफी के कारण गिर गई: बघेल

गोबर खरीदी के संबंध में ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने सरखो में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर संग्राहकों से गोबर विक्रय की जानकारी ली. गोबर विक्रेता तेंदुभाठा निवासी धनकुल ने बताया कि वे अब तक गोबर एकत्र कर 24 हजार रुपये का गोबर बेच चुके हैं और प्राप्त राशि से अपने लड़के की शादी के दौरान हुआ कर्ज चुका दिया है. गोबर विक्रेता संजय यादव ने बताया कि वे 29 हजार रुपये का गोबर बेच चुके हैं और गोबर से प्राप्त राशि से तीन गायें भी खरीद चुके हैं.

7.05 करोड़ रुपये का भुगतान

मुख्यमंत्री बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों को लगन और मेहनत से काम करने की अपील की. सीएम बघेल ने सरखो सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की उन्नति के लिए भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा.आदर्श धान उपार्जन केंद्र सरखो से 81.4 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है. किसानों को अब तक 7.05 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है.

जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे. शाम को उन्होंने नवागढ़ विकासखंड की कृषि सहकारी समिति सरखो धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर टोकन और धान खरीदी की व्यवस्था संबंधी जानकारी ली. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने हाथों से धान को रगड़ कर चावल निकाला और धान में टूट और पाखड़ की गुणवत्ता का अवलोकन किया.

CM Bhupesh Baghel in janjgir champa
धान खरीदी केंद्र में सीएम भूपेश बघेल

सीएम ने मंडी फड़ में सरखो के किसान घासीराम साहू, संजय साहू, रेशमलाल साहू, केदारनाथ साव और हनुमान दास से चर्चा कर एकड़ के हिसाब से धान का उत्पादन , धान बेचने में कोई परेशानी, यहां की व्यवस्था, धान बेचने के बाद राशि खाते में आई कि नही, टोकन मिलने में दिक्कत आदि की जानकारी प्राप्त की. किसानों ने मंडी की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की.

CM Bhupesh Baghel in janjgir champa
धान खरीदी केंद्र में सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें-रमन सरकार किसानों के बोनस में वादाखिलाफी के कारण गिर गई: बघेल

गोबर खरीदी के संबंध में ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने सरखो में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर संग्राहकों से गोबर विक्रय की जानकारी ली. गोबर विक्रेता तेंदुभाठा निवासी धनकुल ने बताया कि वे अब तक गोबर एकत्र कर 24 हजार रुपये का गोबर बेच चुके हैं और प्राप्त राशि से अपने लड़के की शादी के दौरान हुआ कर्ज चुका दिया है. गोबर विक्रेता संजय यादव ने बताया कि वे 29 हजार रुपये का गोबर बेच चुके हैं और गोबर से प्राप्त राशि से तीन गायें भी खरीद चुके हैं.

7.05 करोड़ रुपये का भुगतान

मुख्यमंत्री बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों को लगन और मेहनत से काम करने की अपील की. सीएम बघेल ने सरखो सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की उन्नति के लिए भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा.आदर्श धान उपार्जन केंद्र सरखो से 81.4 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है. किसानों को अब तक 7.05 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.