जांजगीर चांपाः चंद्रपुर के कांसा में विजय संकल्प रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को डभरा में मीडिया से बातचीत करते हुए रमन सिंह पर पलटवार किया.
भूपेश बघेल ने कहा कि, 'रमन सिंह मेरी शिकायत करने थाने पहुंचे थे, लेकिन क्या हुआ?' उन्होंने कहा कि, 'रमन सिंह झूठ बोलते हैं और उनके पास झूठ बोलने के सिवाय अब कुछ बचा नहीं है'.
अमित शाह पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि, 'रमन सिंह पहले अपने दामाद को तो खोज कर लाएं. पनामा में उनके बेटे का पैसा जमा है और पता रमन सिंह के घर का है. रमन सिंह ने बघेल पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'हिंदुस्तान में ऐसा कोई पहला मुख्यमंत्री होगा, जो जमानत पर रिहा होकर मुख्यमंत्री बना है'. इस पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तड़ीपार हो, जो एक लाख घूस लेते हुए पकड़ा गया हो, वह हमसे क्या सवाल करेंगे'.
रमन पर कसा तंज
सरकार का खजाना खाली होने वाले सवाल पर बघेल ने कहा कि, 'आप किसानों से पूछिए कि उनके खाते में पैसा गया है या नहीं. अगर पैसा नहीं होता तो किसानों के खाते में पैसे कैसे जाता'. उन्होंने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, 'रमन सिंह से पूछिए उन्हें तनख्वाह मिलता है या नहीं'.