जांजगीर-चांपा: आरपीएफ के जवान ने मानवता की मिशाल पेश की है. जवान को अकलतरा रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग बच्ची लावारिस हालत में मिली है. बच्ची बहुत परेशान थी. रेलवे के जवान ने 5 साल की बच्ची का रेस्क्यू किया है. उसने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल कर सूचना दी. जांजगीर की टीम ने बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा है.
पढ़ें: गरियाबंद: देवगांव में रोका गया बाल विवाह, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
बच्ची से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पिता ने बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ दिया है. बच्ची को पोलियो हुआ है. बच्ची को जिला के बाल कल्याण समिति में पेश किया गया. समिति के आदेश के बाद बच्ची के संरक्षण के लिए उसे मातृ छाया कोरबा में भेजा गया है. बच्ची के रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरपीएफ जवान का नाम पुरषोतम शर्मा है.
पढ़ें: सरगुजा: खेत में लावारिस हालत में मिली नवजात, सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने कहा कि पोलियो से पीड़ित पांच साल की मासूम अकलतरा रेलवे स्टेशन में थी. उसने बताया कि उसके पिता उसे छोड़कर चले गए हैं. सरकार ने व्यवस्था बनाई है कि कोई अपने बच्चे को रखने में असमर्थ है तो वह उसे बाल संरक्षण इकाई में छोड़ दे. ETV भारत भी लोगों से अपील करता है, कि ऐसे मामलों में लोग जागरुकता बरतें और तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को सूचना दें.