जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में नवरात्र काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. घट स्थापना के बाद से ही हर दिन सुबह-शाम माता जी की आरती की जाती है. आरती के बाद हर दिन भजन का आयोजन किया जाता है. इसमें बिलासपुर के नन्हें कलाकार तनिष्क वर्मा का गीत हर किसी का मन मोह रहा है. बिलासपुर से आए नन्हे कलाकार तनिष्क वर्मा ने सिंथेसाइजर बजाते हुए भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. नन्हे कलाकार की प्रस्तुति को देख सभी न सिर्फ मंत्र मुग्ध हुए बल्कि सभी झूमते भी नजर आए.
तनिष्क ने बांधा समां: बिलासपुर के रहने वाले तनिष्क वर्मा को जांजगीर चांपा जिला समिति की ओर से आमंत्रित किया गया. अपनी टीम से साथ तनिष्क ने माता के दरबार में अपनी गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. तनिष्क ने दोनों हाथों से वाद्य यंत्र बजाकर कई तरह के भजन को गाया. हम कथा सुनते राम सकल गुण गान की, भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा, राधिका गोरी से जैसे गीतों को उन्होंने गाया. नन्हें कलाकार तनिष्क की गायकी और वादन शैली को देखने और सुनने के बाद दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा.
5 साल की उम्र से शुरू की गायकी: 8 साल के तनिष्क 5 साल की उम्र से ही गाना सीख रहे हैं. तनिष्क कक्षा तीसरी में पढ़ते हैं. कोरोना काल के दौरान तनिष्क ने सिंथेसाइजर सीखना शुरू किया था. फिलहाल बिलासपुर में अपने संगीत गुरु आशीष किशोरिया से तनिष्क सिथेसाइजर बजाना सीख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में तनिष्क ने अपनी प्रस्तुति दी है. बिलासपुर के मुकेश नाइट्स में तनिष्क को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी तनिष्क को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित भी किया है.
बता दें कि पिछले 9 साल से जांजगीर के रमन नगर में नवरात्रि पर मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान आरती बाद भजन का आयोजन किया जाता है. इस बार भी हर साल की तरह भजन का आयोजन किया गया. जिसमें तनिष्क ने अपने गायकी के गुर दिखाए.