जांजगीर-चांपा: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकाली. जिला मुख्यालय के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन प्रदर्शन के बीच गुटीय राजनीति भी सामने आई. यहां केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन के बजाय कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली. रैली में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की तस्वीर पोस्टर से गायब मिली, जिससे महंत के समर्थकों ने हंगामा कर दिया.
दरअसल, सोमवार को शायद पहला अवसर होगा, जब जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में कांग्रेस की बड़ी रैली निकली हो. इस रैली में चरणदास महंत की तस्वीर पोस्टर से गायब रही. ऐसी स्थिति में चरणदास महंत समर्थक उग्र होते दिखे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के सामने ही अपना आक्रोश प्रकट करने लगे. जहां प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन रैली आयोजित की गई थी, लेकिन यहां रैली की खबर बनने के बजाय कांग्रेस में गुटीय राजनीति की खबर सुर्खियों में बनी रही. इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर से पूछे जाने पर उन्होंने कि संवैधानिक बाधाओं के कारण ऐसा करना जरूरी था, हम रैली को सीएम भूपेश बघेल, मोहन मरकाम और चरणदास मंहत के दिशा निर्देश में ही निकाल रहे हैं.
चरणदास महंत के समर्थकों ने किया हंगामा
वहीं बैनर पोस्टर से चरणदास महंत की तस्वीर गायब होने को लेकर रैली में चरणदास महंत के समर्थकों हंगामा चलता रहा. इश हंगामे के बीच संगठन के पदाधिकारियों के बीच कहासुनी की भी खबर है, क्योंकि इसके पहले भी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के सामने महंत समर्थकों ने जिस तरीके से कहासुनी हुई यह भी देखने वाली बात थी.