ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में दिनदहाड़े तुस्मा के पंच की नृशंस हत्या - जांजगीर चांपा न्यूज

तुस्मा के पंच भागवत साहू की आरोपियों ने दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी. हत्या का आरोपी गांव का ही सोहित केवट और सुनील केवट है.बहरहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

पंच की नृशंस हत्या
पंच की नृशंस हत्या
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 7:31 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले में तुस्मा के पंच भागवत साहू की आरोपियों ने दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी. हत्या का आरोपी गांव का ही सोहित केवट और सुनील केवट है. बताया जाता है कि यह जघन्य हत्या जमीन की खरीद-बिक्री के लेनदेन को लेकर हुई है. सबेरिया डेरा अटल चौक के पास धारदार लोहे के कत्ता से गले एवं सिर में वार कर आरोपियों ने पंच की हत्या की है. हत्या के बाद दोनों आरोपी गांव में बनी पानी टंकी पर चढ़ गए हैं. बहरहाल पुलिस दोनों को टंकी से उतारने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाला रसूखदार गिरफ्तार

जानें पूरा मामला

शिवरीनारायण थाना के तुश्मा गांव में भी शोहित केवट और सुनील केवट ने गांव के पंच भागवत साहू की नृसंस हत्या कर दी. बदले की आग में झुलस रहे आरोपियों ने अपनी जमीन में दलाली करने वालो को भी मारने की धमकी देते हुए पानी टंकी में चढ़ कर हंगामा करने लगे. आरोपियों के इस हंगामा को देख कर गांव में दहशत का माहौल था. पुलिस आरोपियों को किसी तरह अपने कब्जा में लेने की तरकीब निकालने लगे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को समझाया. उन्हें किसी तरह नीचे लाने के लिए तैयार किया. अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले किया और अपनी समस्या को बताया.

पुलिस के हिरासत में आए दोनों आरोपियों ने बताया कि 2 साल पहले इनकी जमीन को शिवरीनारायण के व्यापारी को भागवत के माध्यम से बिक्री का सौदा 35 लाख में हुआ था. भागवत ने उसके पिता को धोखा में रख कर जमीन के कागजात पर अंगूठा लगवा कर रजिस्ट्री करा ली. पैसा देने में आनाकानी करने लगा और थोड़ा-थोड़ा पैसा देता था. आरोपी से कई बार घर बनाने के लिए पैसे की मांग की गई. लेकिन पैसा नहीं मिला और विवाद बढ़ने लगा. आज मौका पाकर उन्होंने भागवत साहू को खत्म करने का फैसला किया. इस फैसला को अंजाम देने के बाद पंच भागवत साहू का परिवार तबाह हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जांजगीर चांपा: जिले में तुस्मा के पंच भागवत साहू की आरोपियों ने दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी. हत्या का आरोपी गांव का ही सोहित केवट और सुनील केवट है. बताया जाता है कि यह जघन्य हत्या जमीन की खरीद-बिक्री के लेनदेन को लेकर हुई है. सबेरिया डेरा अटल चौक के पास धारदार लोहे के कत्ता से गले एवं सिर में वार कर आरोपियों ने पंच की हत्या की है. हत्या के बाद दोनों आरोपी गांव में बनी पानी टंकी पर चढ़ गए हैं. बहरहाल पुलिस दोनों को टंकी से उतारने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाला रसूखदार गिरफ्तार

जानें पूरा मामला

शिवरीनारायण थाना के तुश्मा गांव में भी शोहित केवट और सुनील केवट ने गांव के पंच भागवत साहू की नृसंस हत्या कर दी. बदले की आग में झुलस रहे आरोपियों ने अपनी जमीन में दलाली करने वालो को भी मारने की धमकी देते हुए पानी टंकी में चढ़ कर हंगामा करने लगे. आरोपियों के इस हंगामा को देख कर गांव में दहशत का माहौल था. पुलिस आरोपियों को किसी तरह अपने कब्जा में लेने की तरकीब निकालने लगे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को समझाया. उन्हें किसी तरह नीचे लाने के लिए तैयार किया. अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले किया और अपनी समस्या को बताया.

पुलिस के हिरासत में आए दोनों आरोपियों ने बताया कि 2 साल पहले इनकी जमीन को शिवरीनारायण के व्यापारी को भागवत के माध्यम से बिक्री का सौदा 35 लाख में हुआ था. भागवत ने उसके पिता को धोखा में रख कर जमीन के कागजात पर अंगूठा लगवा कर रजिस्ट्री करा ली. पैसा देने में आनाकानी करने लगा और थोड़ा-थोड़ा पैसा देता था. आरोपी से कई बार घर बनाने के लिए पैसे की मांग की गई. लेकिन पैसा नहीं मिला और विवाद बढ़ने लगा. आज मौका पाकर उन्होंने भागवत साहू को खत्म करने का फैसला किया. इस फैसला को अंजाम देने के बाद पंच भागवत साहू का परिवार तबाह हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.