जांजगीर चांपा: महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर हल्लाबोल दिया है. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बीटीआई चौक पर प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर रायगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं थी. तो अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराब बंद करने का वादा हाथ में गंगा जल लेकर इन्होंने किया था. वही सरकार बने अब साढ़े चार साल होने को हैं. लेकिन अब तक किसी तरह से शराबबंदी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उल्टा शराब घर घर पहुंचाने का काम भूपेश बघेल सरकार कर रही है. अब शराब गली मोहल्ले में पानी पाउच में भरकर बेचा जा रहा है. हाल ही में रोगदा गांव में शराब पीने से 3 लोगों की मौत को लेकर भी जमकर बवाल हुआ." -रजनी साहू, बीजेपी महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष
"कांग्रेस ने चुनाव से पहले प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के लिए हांथ में गंगा जल लेकर शपथ ली थी. लेकिन सरकार में आने के बाद सरकार शराब को गांव गांव में पहुंचाया है. सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. अब बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस कि कथनी और करनी को जनता के बीच ले जाने के लिए कमर कस लिया है. आंदोलन और प्रचार के माध्यम से हम कांग्रेस को बेनकाब करेंगे और जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी." -गुलाब सिंह चंदेल, जिला भाजपा अध्यक्ष
डेढ़ घंटे रहा चक्का जाम: बीजेपी महिला मोर्चा के चक्का जाम की वजह से बिलासपुर, चांपा, सक्ती, रायगढ़ को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क डेढ़ घंटे तक बंद रही. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान यात्री बसों को निकालने के लिए पुलिसकर्मियों ने खास इंतजाम किए थे.