जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल में गिरे राहुल साहू को बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में 4 IAS, 2 IPS, NDRF और सेना के जवान सहित करीब 500 अफसर-कर्मचारी शामिल रहे. आइये जानते हैं 5 दिन तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चला और कब-कब क्या हुआ...
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया
ऑपरेशन राहुल (10 जून)
- दोपहर 3 बजे: राहुल खेलते हुए घर की बाड़ी में खुले छोड़े गए बोरवेल में गिरा
- शाम 4 बजे: परिजनों को राहुल के बोरवेल में गिरने का पता चला. डायल-112 को सूचना दी गई
- शाम 5 बजे: रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई गई
- रात 8 बजे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमान संभाली
- रात 8.30 बजे: कलेक्टर, SP सहित करीब 500 कर्मचारी की टीम पहुंची
- रात 10 बजे: SDRF की टीम पहुंची, NDRF की टीम को भी बुलाया गया
ऑपरेशन राहुल (11 जून)
- सुबह 5 बजे: NDRF की टीम पहुंची
- सुबह 7 बजे: 20 फीट तक खुदाई पूरी हुई
- सुबह 9 बजे: बच्चे को नाश्ता, फल और ORS का घोल फ्रूटी के डिब्बे में दिया गया
- सुबह 11 बजे: सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉल कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली
- दोपहर 1 बजे: गुजरात के रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर को मदद के लिए बुलाया गया
- शाम 4 बजे: 40 फीट तक खुदाई पूरी कर ली गई
- शाम 7 बजे: बच्चे को एक बार फिर नाश्ता दिया गया
- रात 8 बजे: कलेक्टर ने मीटिंग लेकर टनल बनाने का फैसला लिया
ऑपरेशन राहुल (12 जून)
- सुबह 5 बजे: सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ
- सुबह 10 बजे: गुजरात के रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंचे
- सुबह 10.30 बजे: रोबोट उतारा गया, 20 मिनट तक ऑब्जर्वेशन किया
- दोपहर 1.30 बजे: रोबोट को फिर उतारा गया पर कोशिश नाकाम रही
- रात 8 बजे: टनल बनाने का काम शुरू किया गया, JCB लगाई गई
ऑपरेशन राहुल (13 जून)
- रात 12.15 बजे: मुख्यमंत्री ने सिम्स और अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी व्यवस्था के निर्देश दिए
- सुबह 9.40 बजे: कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा, राहुल 3 मीटर की दूरी पर लेकिन चट्टान से परेशानी
- सुबह 10.25 बजे: बिलासपुर से ड्रिलिंग मशीन पहुंची, चट्टान को काटने का काम शुरू हुआ
- दोपहर 2.20 बजे: जमीन का जलस्तर कम करने के लिए गांव के सभी बोर चलवाए गए और स्टाप डैम के गेट खोले गए
- शाम 5.35 बजे: सीएम बघेल ने बिलासपुर अपोलो तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए
- रात 10 बजे: मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया. टनल से मिट्टी निकाली गई.
ऑपरेशन राहुल (14 जून)
- सुबह 6 बजे: टनल बनने के बाद ऊपर खुदाई शुरू की गई, मशीन से ड्रील किया गया
- सुबह 10 बजे: राहुल की सही लोकेशन ट्रेस करने के लिए VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा का इस्तेमाल किया गया)
- सुबह 11 बजे: खुदाई का एंगल बदला गया
- दोपहर 12.30 बजे: कलेक्टर ने कहा टनल में लाइम स्टोन काटकर रास्ता बना रहे, 2 फीट की दूरी पर राहुल
- दोपहर 3.40 बजे: राहुल की रेस्क्यू करने की कमान सेना ने अपने हाथ में ली
- शाम 6 बजे: राहुल के माता-पिता को प्रशासन की टीम एंबुलेंस में ले गई
- रात 8 बजे: स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हुई
- रात 9.30 बजे: राहुल के इशारे से खाना मांगने पर दिया गया
- रात 11.59 बजे: राहुल को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से बिलासपुर अस्पताल भेजा गया