ETV Bharat / state

ऑपरेशन राहुल: एक जंग जिंदगी की.. सिलसिलेवार समझिए कब, क्या हुआ...

आखिरकार ऑपरेशन राहुल कामयाब हुआ. 5 दिन की जद्दोजहद के बाद बोरवेल में गिरे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस ऑपरेशन में मुश्किलें तो तमाम आईं लेकिन राहुल ने जिंदगी की जंग जीत ली. आइये जानते हैं कैसे ऑपरेशन राहुल कामयाब हुआ. राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए क्या-क्या प्रयास किए गए.

Operation Rahul
ऑपरेशन राहुल
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 2:22 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल में गिरे राहुल साहू को बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में 4 IAS, 2 IPS, NDRF और सेना के जवान सहित करीब 500 अफसर-कर्मचारी शामिल रहे. आइये जानते हैं 5 दिन तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चला और कब-कब क्या हुआ...

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया

ऑपरेशन राहुल (10 जून)

  • दोपहर 3 बजे: राहुल खेलते हुए घर की बाड़ी में खुले छोड़े गए बोरवेल में गिरा
  • शाम 4 बजे: परिजनों को राहुल के बोरवेल में गिरने का पता चला. डायल-112 को सूचना दी गई
  • शाम 5 बजे: रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई गई
  • रात 8 बजे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमान संभाली
  • रात 8.30 बजे: कलेक्टर, SP सहित करीब 500 कर्मचारी की टीम पहुंची
  • रात 10 बजे: SDRF की टीम पहुंची, NDRF की टीम को भी बुलाया गया
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (11 जून)

  • सुबह 5 बजे: NDRF की टीम पहुंची
  • सुबह 7 बजे: 20 फीट तक खुदाई पूरी हुई
  • सुबह 9 बजे: बच्चे को नाश्ता, फल और ORS का घोल फ्रूटी के डिब्बे में दिया गया
  • सुबह 11 बजे: सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉल कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली
  • दोपहर 1 बजे: गुजरात के रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर को मदद के लिए बुलाया गया
  • शाम 4 बजे: 40 फीट तक खुदाई पूरी कर ली गई
  • शाम 7 बजे: बच्चे को एक बार फिर नाश्ता दिया गया
  • रात 8 बजे: कलेक्टर ने मीटिंग लेकर टनल बनाने का फैसला लिया
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (12 जून)

  • सुबह 5 बजे: सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ
  • सुबह 10 बजे: गुजरात के रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंचे
  • सुबह 10.30 बजे: रोबोट उतारा गया, 20 मिनट तक ऑब्जर्वेशन किया
  • दोपहर 1.30 बजे: रोबोट को फिर उतारा गया पर कोशिश नाकाम रही
  • रात 8 बजे: टनल बनाने का काम शुरू किया गया, JCB लगाई गई
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (13 जून)

  • रात 12.15 बजे: मुख्यमंत्री ने सिम्स और अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी व्यवस्था के निर्देश दिए
  • सुबह 9.40 बजे: कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा, राहुल 3 मीटर की दूरी पर लेकिन चट्टान से परेशानी
  • सुबह 10.25 बजे: बिलासपुर से ड्रिलिंग मशीन पहुंची, चट्टान को काटने का काम शुरू हुआ
  • दोपहर 2.20 बजे: जमीन का जलस्तर कम करने के लिए गांव के सभी बोर चलवाए गए और स्टाप डैम के गेट खोले गए
  • शाम 5.35 बजे: सीएम बघेल ने बिलासपुर अपोलो तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए
  • रात 10 बजे: मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया. टनल से मिट्टी निकाली गई.
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (14 जून)

  • सुबह 6 बजे: टनल बनने के बाद ऊपर खुदाई शुरू की गई, मशीन से ड्रील किया गया
  • सुबह 10 बजे: राहुल की सही लोकेशन ट्रेस करने के लिए VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा का इस्तेमाल किया गया)
  • सुबह 11 बजे: खुदाई का एंगल बदला गया
  • दोपहर 12.30 बजे: कलेक्टर ने कहा टनल में लाइम स्टोन काटकर रास्ता बना रहे, 2 फीट की दूरी पर राहुल
  • दोपहर 3.40 बजे: राहुल की रेस्क्यू करने की कमान सेना ने अपने हाथ में ली
  • शाम 6 बजे: राहुल के माता-पिता को प्रशासन की टीम एंबुलेंस में ले गई
  • रात 8 बजे: स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हुई
  • रात 9.30 बजे: राहुल के इशारे से खाना मांगने पर दिया गया
  • रात 11.59 बजे: राहुल को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से बिलासपुर अस्पताल भेजा गया
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल में गिरे राहुल साहू को बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में 4 IAS, 2 IPS, NDRF और सेना के जवान सहित करीब 500 अफसर-कर्मचारी शामिल रहे. आइये जानते हैं 5 दिन तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चला और कब-कब क्या हुआ...

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया

ऑपरेशन राहुल (10 जून)

  • दोपहर 3 बजे: राहुल खेलते हुए घर की बाड़ी में खुले छोड़े गए बोरवेल में गिरा
  • शाम 4 बजे: परिजनों को राहुल के बोरवेल में गिरने का पता चला. डायल-112 को सूचना दी गई
  • शाम 5 बजे: रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई गई
  • रात 8 बजे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमान संभाली
  • रात 8.30 बजे: कलेक्टर, SP सहित करीब 500 कर्मचारी की टीम पहुंची
  • रात 10 बजे: SDRF की टीम पहुंची, NDRF की टीम को भी बुलाया गया
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (11 जून)

  • सुबह 5 बजे: NDRF की टीम पहुंची
  • सुबह 7 बजे: 20 फीट तक खुदाई पूरी हुई
  • सुबह 9 बजे: बच्चे को नाश्ता, फल और ORS का घोल फ्रूटी के डिब्बे में दिया गया
  • सुबह 11 बजे: सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉल कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली
  • दोपहर 1 बजे: गुजरात के रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर को मदद के लिए बुलाया गया
  • शाम 4 बजे: 40 फीट तक खुदाई पूरी कर ली गई
  • शाम 7 बजे: बच्चे को एक बार फिर नाश्ता दिया गया
  • रात 8 बजे: कलेक्टर ने मीटिंग लेकर टनल बनाने का फैसला लिया
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (12 जून)

  • सुबह 5 बजे: सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ
  • सुबह 10 बजे: गुजरात के रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंचे
  • सुबह 10.30 बजे: रोबोट उतारा गया, 20 मिनट तक ऑब्जर्वेशन किया
  • दोपहर 1.30 बजे: रोबोट को फिर उतारा गया पर कोशिश नाकाम रही
  • रात 8 बजे: टनल बनाने का काम शुरू किया गया, JCB लगाई गई
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (13 जून)

  • रात 12.15 बजे: मुख्यमंत्री ने सिम्स और अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी व्यवस्था के निर्देश दिए
  • सुबह 9.40 बजे: कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा, राहुल 3 मीटर की दूरी पर लेकिन चट्टान से परेशानी
  • सुबह 10.25 बजे: बिलासपुर से ड्रिलिंग मशीन पहुंची, चट्टान को काटने का काम शुरू हुआ
  • दोपहर 2.20 बजे: जमीन का जलस्तर कम करने के लिए गांव के सभी बोर चलवाए गए और स्टाप डैम के गेट खोले गए
  • शाम 5.35 बजे: सीएम बघेल ने बिलासपुर अपोलो तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए
  • रात 10 बजे: मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया. टनल से मिट्टी निकाली गई.
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल

ऑपरेशन राहुल (14 जून)

  • सुबह 6 बजे: टनल बनने के बाद ऊपर खुदाई शुरू की गई, मशीन से ड्रील किया गया
  • सुबह 10 बजे: राहुल की सही लोकेशन ट्रेस करने के लिए VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा का इस्तेमाल किया गया)
  • सुबह 11 बजे: खुदाई का एंगल बदला गया
  • दोपहर 12.30 बजे: कलेक्टर ने कहा टनल में लाइम स्टोन काटकर रास्ता बना रहे, 2 फीट की दूरी पर राहुल
  • दोपहर 3.40 बजे: राहुल की रेस्क्यू करने की कमान सेना ने अपने हाथ में ली
  • शाम 6 बजे: राहुल के माता-पिता को प्रशासन की टीम एंबुलेंस में ले गई
  • रात 8 बजे: स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हुई
  • रात 9.30 बजे: राहुल के इशारे से खाना मांगने पर दिया गया
  • रात 11.59 बजे: राहुल को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से बिलासपुर अस्पताल भेजा गया
    ऑपरेशन राहुल
    ऑपरेशन राहुल
Last Updated : Jun 15, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.