ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ मनोरंजन की व्यवस्था - जांजगीर-चांपा में मजदूरों के लिए रुकने की व्यवस्था

जांजगीर चांपा में लॉकडाउन की वजह से फंसे दूसरे जिलों और राज्यों के मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने घर से दूर भी घर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई है. मनोरंजन के लिए टीवी और अन्य खेल सामग्री के साथ ही अब उन्हें स्वस्थ रखने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग शिक्षक की व्यवस्था की गई है.

janjgir champa labourers news
मजदूरों के लिए मनोरंजन की सुविधा
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:54 PM IST

जांजगीर चांपा: कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दूसरे जिलों और राज्यों से रुके हुए लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है. जिला प्रशासन इन मजदूरों को घर से दूर भी घर जैसी सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

janjgir champa labourers news
योग कराने की भी व्यवस्था

मजदूरों के लिए स्वच्छ आवास, भोजन, मास्क, हैंडवॉश, सैनिटाइजर, मनोरंजन के लिए टीवी और अन्य खेल सामग्री के साथ साथ अब उन्हें स्वस्थ रखने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग शिक्षक की व्यवस्था की गई है. बालक छात्रावास जांजगीर स्थित होम शेल्टर में इनके लिए हज्जाम की व्यवस्था भी की गई है.

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने लॉकडाउन से प्रभावित जिले के 10 शेल्टर होम्स में रह रहे करीब 189 लोगों की सुविधाओं का समुचित ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. इसके लिए सभी विभागिय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.

यहां रह रहे सभी लोगों के लिए उन्हें गर्मी से राहत दिलाने चार कूलर की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन के लिए दो टीवी लगाए गए हैं. 10 लोगों के लिए नए कपड़े, 4 जोड़ी चप्पल, साबुन तेल, मच्छर अगरबत्ती और शुद्ध पेयजल के लिए RO की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन के लिए टीवी के अलावा कैरम बोर्ड, लूडो और और स्वस्थ शरीर के लिए योग शिक्षक की व्यवस्था की गई है.

बांटा गया सामान

जांजगीर अनाज बैंक में पर्याप्त चावल, दाल, राशन की व्यवस्था की गई है. सभी लोगों को दो समय का भोजन और चाय नाश्ता नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं चांपा में उत्तर प्रदेश, बिहार के 23 लोगों को राशन वितरित किया गया है. एसडीएम बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में 47 लोगों के लिए बाल्टी और बच्चों के लिए खिलौने, महिलाओं के लिए नए कपड़े, राशन आदि का वितरण किया गया है.

जांजगीर चांपा: कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दूसरे जिलों और राज्यों से रुके हुए लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है. जिला प्रशासन इन मजदूरों को घर से दूर भी घर जैसी सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

janjgir champa labourers news
योग कराने की भी व्यवस्था

मजदूरों के लिए स्वच्छ आवास, भोजन, मास्क, हैंडवॉश, सैनिटाइजर, मनोरंजन के लिए टीवी और अन्य खेल सामग्री के साथ साथ अब उन्हें स्वस्थ रखने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग शिक्षक की व्यवस्था की गई है. बालक छात्रावास जांजगीर स्थित होम शेल्टर में इनके लिए हज्जाम की व्यवस्था भी की गई है.

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने लॉकडाउन से प्रभावित जिले के 10 शेल्टर होम्स में रह रहे करीब 189 लोगों की सुविधाओं का समुचित ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. इसके लिए सभी विभागिय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.

यहां रह रहे सभी लोगों के लिए उन्हें गर्मी से राहत दिलाने चार कूलर की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन के लिए दो टीवी लगाए गए हैं. 10 लोगों के लिए नए कपड़े, 4 जोड़ी चप्पल, साबुन तेल, मच्छर अगरबत्ती और शुद्ध पेयजल के लिए RO की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन के लिए टीवी के अलावा कैरम बोर्ड, लूडो और और स्वस्थ शरीर के लिए योग शिक्षक की व्यवस्था की गई है.

बांटा गया सामान

जांजगीर अनाज बैंक में पर्याप्त चावल, दाल, राशन की व्यवस्था की गई है. सभी लोगों को दो समय का भोजन और चाय नाश्ता नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं चांपा में उत्तर प्रदेश, बिहार के 23 लोगों को राशन वितरित किया गया है. एसडीएम बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में 47 लोगों के लिए बाल्टी और बच्चों के लिए खिलौने, महिलाओं के लिए नए कपड़े, राशन आदि का वितरण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.