जांजगीर-चांपा: जिले में तीन दिवसीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंतूराम पवार को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि, 'बीजेपी के क्रियाकलाप से पर्दा उठ गया है. बीजेपी ने मंतूराम को प्रलोभन देकर पार्टी में लिया था, जिससे वह सत्ता का दुरुपयोग कर सकें'.
पढ़ें : Exclusive : रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बनेगी फिल्म सिटी : अमरजीत भगत
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 'पीएम मोदी एक साथ बहुत सारे रोल अदा करते हैं. कभी हंसते हैं, कभी रोते हैं, कभी सीना ठोकते हैं'. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यूनिवर्सल पीडीएस सिस्टम देशभर में पहचान बना रही है. पार्षद से लेकर कलेक्टर, विधायक तक को चावल मिलेगा. छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं सोएगा.
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल बहुत बड़ा योगदान
छेदीलाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का समाज के उत्थान में बड़ा योगदान है, जिसके बाद आज हम उन्हें याद कर रहे हैं. उनका व्यक्तित्व समाज को संदेश देने वाला रहा है.