ETV Bharat / state

शराब के नशे में युवकों ने ग्रमीणों को पीटा, 20 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - Janjgir-Champa

जांजगीर-चांपा में छोटे से विवाद को लेकर शराब के नशे में धुत युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत थाने में की है.

alcholic youths beat villager in janjgir-champa
शराब के नशे में युवकों ने ग्रामीणों को पीटा
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:54 PM IST

जांजगीर-चांपा: शराब के नशे में धुत युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिसके बाद रिपोर्ट लिखाने आ रहे युवकों की भी पिटाई कर दी गई. लगभग 400 से 500 महिला और पुरुष ग्रामीणों ने सक्ती थाने का घेराव किया.

शराब के नशे में युवकों ने ग्रामीणों को पीटा

रगजा के ग्रामीणों के मुताबिक सक्ती से कुछ लोग शराब पीने यहां आए हुए थे. जहां कुछ बातों को लेकर ग्रामीणों से विवाद हो गया, जिसके बाद दो तीन ग्रामीणों के साथ शराबी युवकों ने खूब मारपीट की. पीड़ित जब इस घटना की रिपोर्ट लिखाने सक्ती थाने आ रहे थे. इस बात से भनके आरोपियों ने ग्रामीणों से रास्ते में ही एक बार फिर मारपीट कर उनके मोटर साइकिल को हथौड़े, सब्बल से तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया और थाने नहीं जाने दिया. ग्रामीणों के विरोध पर और भीड़ देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मामले की सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह चांपा, एसडीओपी पद्मश्री तवर सक्ती थाना पहुंचे और जानकारी ली. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद सतनामी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य लगभग 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जांजगीर-चांपा: शराब के नशे में धुत युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिसके बाद रिपोर्ट लिखाने आ रहे युवकों की भी पिटाई कर दी गई. लगभग 400 से 500 महिला और पुरुष ग्रामीणों ने सक्ती थाने का घेराव किया.

शराब के नशे में युवकों ने ग्रामीणों को पीटा

रगजा के ग्रामीणों के मुताबिक सक्ती से कुछ लोग शराब पीने यहां आए हुए थे. जहां कुछ बातों को लेकर ग्रामीणों से विवाद हो गया, जिसके बाद दो तीन ग्रामीणों के साथ शराबी युवकों ने खूब मारपीट की. पीड़ित जब इस घटना की रिपोर्ट लिखाने सक्ती थाने आ रहे थे. इस बात से भनके आरोपियों ने ग्रामीणों से रास्ते में ही एक बार फिर मारपीट कर उनके मोटर साइकिल को हथौड़े, सब्बल से तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया और थाने नहीं जाने दिया. ग्रामीणों के विरोध पर और भीड़ देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मामले की सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह चांपा, एसडीओपी पद्मश्री तवर सक्ती थाना पहुंचे और जानकारी ली. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद सतनामी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य लगभग 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.