जांजगीर चांपा: एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी जांजगीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सरकार पर जुबानी हमला किया है.
अजीत जोगी ने शराबबंदी पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांव-गांव में शराबमंडी खोल रखा है. कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने वादे भूल चुकी है. सरकार राज्य में युवा महोत्सव मना रही है, लेकिन युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
अजीत जोगी ने शराबबंदी को लेकर कहा कि शराबबंदी के बजाय कांग्रेस की सरकार ने गांव-गांव में शराब मंडी खोल रखा है. सरकार खुद शराब बिकवा रही है. वहीं अजीत जोगी ने नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस की सफलता पर जोगी ने कहा कि अप्रत्यक्ष चुनाव कराकर कांग्रेस अपनी चाल में कामयाब हो चुकी है.