जांजगीर-चांपा: खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. जिले में खनिज विभाग लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज भी जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार क्षेत्र में खनिज विभाग के उड़नदस्ता की टीम ने 9 गाडियों को जब्त किया है.
खनिज विभाग ने इस सप्ताह लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 58 गाडियां जब्त की हैं, जिनमें खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था. वहीं मामले में सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि यह अभियान अभी अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ जारी रहेगा, जिसके लिए खनिज विभाग की उड़नदस्ता ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी.