ETV Bharat / state

Acid fell on girls in school: जांजगीर के स्कूल में दो छात्राओं पर गिरा तेजाब, चेहरे और हाथ झुलसे, बिलासपुर में इलाज जारी - जांजगीर कलेक्टर

सक्ती के उच्चतर माध्यमिक शाला कांसा में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लारवाही सामने आई है. 10 जनवरी की शाम स्कूल की छात्राएं एक आलमारी में रखे एसिड के चपेट में आ गई है. हादसे में दोनों छात्राओं का चेहरा एसिड से झुलस गया है. जिसके बाद दोनों छात्राओं को आनन फानन में डभरा अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. ड़क्टरों ने डभरा अस्पताल से उन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया है.

Acid fell on girls in school of Janjgir
छात्राओं पर गिरा तेजाब
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:49 PM IST

जांजगीर के स्कूल में हादसा

जांजगीर चांपा: सक्ती के उच्चतर माध्यमिक शाला कांसा में स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है. डभरा ब्लाक के कांसा शासकीय हाई स्कूल में मंगलवार को सभी कक्षाएं संचालित हो रही थी. दोपहर 3 बजे करीब कक्षा 12वीं की 2 छात्राएं सफाई करने के लिए अलमारी खोलने की कोशिश कर रहीं थी. इसी समय अलमारी का दरवाजा झटके से खुल गया और अलमारी में रखा एसिड की बोतल नीचे गिर गई. जिसमें से एसिड छात्राओं के चेहरे में छिटक गया.

अलमारी साफ करते वक्त गिरा तेजाब: कांसा शासकीय हाई स्कूल की दो छात्राएं अलमारी सफाई करने के दौरान एसिड की चपेट में आ गई. हादसे में दोनों छात्रा गंभीर रूप सें झुलस गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन स्कूल पहुंचे. परिजनों ने दोनों छात्राओं को उपचार के लिए डभरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: naatu naatu wins golden globe:नाटु नाटु की धुन पर नाचा गोल्डन ग्लोब, सात समंदर पार पहुंची फिल्म RRR की धमक

मामला दबाने की जुगत में था स्कूल प्रबंधन: एसिड से दोनों छात्राओं के झूलसने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना परिजनोें को नहीं दी. स्कूल प्रबंधन दि्वारा मामले को दबाने की कोशिश करता रहा. मीडिया में जानकारी आने के बाद उच्च अधिकारियो ने मामले में संज्ञान लिया. जिसके बाद जांजगीर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए. जांजगीर कलेक्टर ने घटना में घायल छात्राओं के उपचार के लिए भी निर्देशित किया है.



लापरवाही पर पर्दा डालने में लगे हैं अधिकारी: इस मामले ने सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने बताया कि "घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल के स्टॉफ से चर्चा की गयी. अभी प्राचार्य से भी जानकारी ली जा रही है और मौके का भी निरीक्षण करने जा रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि दोनों छात्रा बिना अनुमति के अलमारी को खोल रही थी. अलमारी पुरानी है, दरवाजा जाम है, झटके से अलमारी खोलने पर तेजाब की बोतल गिरी है और यह हादसा हुआ है."

जांजगीर के स्कूल में हादसा

जांजगीर चांपा: सक्ती के उच्चतर माध्यमिक शाला कांसा में स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है. डभरा ब्लाक के कांसा शासकीय हाई स्कूल में मंगलवार को सभी कक्षाएं संचालित हो रही थी. दोपहर 3 बजे करीब कक्षा 12वीं की 2 छात्राएं सफाई करने के लिए अलमारी खोलने की कोशिश कर रहीं थी. इसी समय अलमारी का दरवाजा झटके से खुल गया और अलमारी में रखा एसिड की बोतल नीचे गिर गई. जिसमें से एसिड छात्राओं के चेहरे में छिटक गया.

अलमारी साफ करते वक्त गिरा तेजाब: कांसा शासकीय हाई स्कूल की दो छात्राएं अलमारी सफाई करने के दौरान एसिड की चपेट में आ गई. हादसे में दोनों छात्रा गंभीर रूप सें झुलस गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन स्कूल पहुंचे. परिजनों ने दोनों छात्राओं को उपचार के लिए डभरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: naatu naatu wins golden globe:नाटु नाटु की धुन पर नाचा गोल्डन ग्लोब, सात समंदर पार पहुंची फिल्म RRR की धमक

मामला दबाने की जुगत में था स्कूल प्रबंधन: एसिड से दोनों छात्राओं के झूलसने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना परिजनोें को नहीं दी. स्कूल प्रबंधन दि्वारा मामले को दबाने की कोशिश करता रहा. मीडिया में जानकारी आने के बाद उच्च अधिकारियो ने मामले में संज्ञान लिया. जिसके बाद जांजगीर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए. जांजगीर कलेक्टर ने घटना में घायल छात्राओं के उपचार के लिए भी निर्देशित किया है.



लापरवाही पर पर्दा डालने में लगे हैं अधिकारी: इस मामले ने सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने बताया कि "घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल के स्टॉफ से चर्चा की गयी. अभी प्राचार्य से भी जानकारी ली जा रही है और मौके का भी निरीक्षण करने जा रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि दोनों छात्रा बिना अनुमति के अलमारी को खोल रही थी. अलमारी पुरानी है, दरवाजा जाम है, झटके से अलमारी खोलने पर तेजाब की बोतल गिरी है और यह हादसा हुआ है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.