जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिले के पेंड्री गांव में दशगात्र कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 80 लोगों शामिल हुए थे. लॉकडाउन के उल्लंघन पर सभी लोगों के खिलाफ प्रशासन ने FIR करने के आदेश दिए गए हैं.
दशगात्र में शामिल हुए थे 80 लोग
जिले में लॉकडाउन के दौरान दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वाले 80 लोगों पर FIR के आदेश दिए गए हैं. एसडीएम मेनका प्रधान और एसडीओ दिनेश्वरी नंद की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग के दौरान पेंड्री गांव में शांतिलाल सूर्यवंशी के यहां पहुंचे. यहां दशगात्र कार्यक्रम में करीब 80 लोग उपस्थित थे, निरीक्षण के दौरान सामूहिक भोज करते पाए गए. एसडीएम ने कंटेनमेंट जोन के आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया.
रायपुर केंद्रीय जेल में कोरोना से 1 कैदी की मौत, दो की हालत गंभीर
एफआईआर करने के निर्देश
एसडीएम मेनका प्रधान और एसडीओपी दिनेश्वरी नंद की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान दशगात्र कार्यक्रम में करीब 80 लोग शामिल हुए थे. लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है.
नियमों का किया गया उल्लंघन
लॉकडाउन या कंटेनमेंट जोन में नियमानुसार अंत्येष्टि, दशगात्र आदि कार्यक्रम में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं. कोरोनावायरस के बचाव और रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिले लॉकडाउन लगाया गया है. उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.