ETV Bharat / state

पामगढ़ में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत, एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से लौटा था परिवार - Corona Suspected Girl Death Case

जांजगीर-चांपा के जेवरा गांव में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल जांच कर 10 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:45 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस बारे में पामगढ़ के बीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह परिवार उत्तर प्रदेश से लौटा है, जिनमें से एक 8 साल की बच्ची को सर्दी खांसी की शिकायत थी.

पामगढ़ में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बच्ची ने जब चाय पिया तो उसे उल्टी होने लगी , जिसके कुछ देर बाद बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत पामगढ़ और जांजगीर जिला मुख्यालय की मेडिकल टीम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची का मेडिकल चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्ची के साथ ही 10 अन्य लोगों का RT-PCR से सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

बिलासपुर में भी हुई थी कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत

कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में भी एक कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया था. बता दें कि लॉकडाउन के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे कई मजदूरों और बच्चों के मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार भूपेश सरकार को घेरने के साथ ही कोरोना से निपटने की व्यवस्था करने में भूपेश सरकार को असफल बता रहा है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 71 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल केस 1864

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 71 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राहत की खबर यह भी है कि, प्रदेश में 148 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 1 हजार 864 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं गुरुवार को मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 756 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं.

जांजगीर-चांपा: जिले में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस बारे में पामगढ़ के बीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह परिवार उत्तर प्रदेश से लौटा है, जिनमें से एक 8 साल की बच्ची को सर्दी खांसी की शिकायत थी.

पामगढ़ में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बच्ची ने जब चाय पिया तो उसे उल्टी होने लगी , जिसके कुछ देर बाद बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत पामगढ़ और जांजगीर जिला मुख्यालय की मेडिकल टीम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची का मेडिकल चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्ची के साथ ही 10 अन्य लोगों का RT-PCR से सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

बिलासपुर में भी हुई थी कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत

कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में भी एक कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया था. बता दें कि लॉकडाउन के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे कई मजदूरों और बच्चों के मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार भूपेश सरकार को घेरने के साथ ही कोरोना से निपटने की व्यवस्था करने में भूपेश सरकार को असफल बता रहा है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 71 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल केस 1864

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 71 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राहत की खबर यह भी है कि, प्रदेश में 148 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 1 हजार 864 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं गुरुवार को मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 756 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.