ETV Bharat / state

इस स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आता है ये 'वाटर मैन', गरीबों को फ्री में पिलाता है ठंडा पानी - पानी पिलाते

66 साल के बुजुर्ग गोविंद सोनी हर साल 2 महीने भीषण गर्मी में ट्रेन से सफर करने वालों का गला तर करते हैं. 66 साल के गोविंद समाज को मिसाल पेश कर रहे हैं.

गरीबों को फ्री में पिलाता है ठंडा पानी
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 7:29 PM IST

जांजगीर-चांपा: प्यासे को पानी पिलाना हमारे यहां बहुत पुण्य का काम कहा जाता है और ये पुण्य बटोर रहे हैं नैला में रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग गोविंद सोनी. गोविंद हर साल 2 महीने भीषण गर्मी में ट्रेन से सफर करने वालों का गला तर करते हैं. 66 साल के गोविंद समाज को मिसाल पेश कर रहे हैं.

इस स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आता है ये 'वाटर मैन'

जब भी ट्रेन नैला स्टेशन से गुजरती है गोविंद ठंडा पानी लेकर यात्रियों को पिलाने पहुंच जाते हैं. एक तरफ जहां पैसेंजर उनके इस नेक काम की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इलाके में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है. गोविंद ये नेक काम पिछले 30 साल से करते आ रहे हैं.

गोविंद के व्यवहार का हर कोई कायल
गोविंद अग्रावाल के इस सेवा भाव का हर कोई कायल है. युवा उनसे प्रेरणा लेने की बात करते हैं, तो कोई इसे समाज सेवा और देश सेवा दोनों बताता है.

जनरल डिब्बों में पिलाते हैं पानी
गोविंद सोनी बताते हैं कि शुरू में तो लोगों ने उनका साथ दिया लेकिन धीरे-धीरे सब अपने काम में व्यस्त हो गए. वे बताते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में अब उनका शरीर थक जाता है मगर वे यह काम बंद नहीं करेंगे. गोविंद सोनी की खास बात यह है कि वे ट्रेन के जनरल डिब्बों को चुनते हैं, जहां बैठे ज्यादातर लोग डिब्बा बंद पानी नहीं खरीद सकते या भारी भीड़ की वजह से पानी लेने उतर नही पाते हैं.

जांजगीर-चांपा: प्यासे को पानी पिलाना हमारे यहां बहुत पुण्य का काम कहा जाता है और ये पुण्य बटोर रहे हैं नैला में रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग गोविंद सोनी. गोविंद हर साल 2 महीने भीषण गर्मी में ट्रेन से सफर करने वालों का गला तर करते हैं. 66 साल के गोविंद समाज को मिसाल पेश कर रहे हैं.

इस स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आता है ये 'वाटर मैन'

जब भी ट्रेन नैला स्टेशन से गुजरती है गोविंद ठंडा पानी लेकर यात्रियों को पिलाने पहुंच जाते हैं. एक तरफ जहां पैसेंजर उनके इस नेक काम की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इलाके में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है. गोविंद ये नेक काम पिछले 30 साल से करते आ रहे हैं.

गोविंद के व्यवहार का हर कोई कायल
गोविंद अग्रावाल के इस सेवा भाव का हर कोई कायल है. युवा उनसे प्रेरणा लेने की बात करते हैं, तो कोई इसे समाज सेवा और देश सेवा दोनों बताता है.

जनरल डिब्बों में पिलाते हैं पानी
गोविंद सोनी बताते हैं कि शुरू में तो लोगों ने उनका साथ दिया लेकिन धीरे-धीरे सब अपने काम में व्यस्त हो गए. वे बताते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में अब उनका शरीर थक जाता है मगर वे यह काम बंद नहीं करेंगे. गोविंद सोनी की खास बात यह है कि वे ट्रेन के जनरल डिब्बों को चुनते हैं, जहां बैठे ज्यादातर लोग डिब्बा बंद पानी नहीं खरीद सकते या भारी भीड़ की वजह से पानी लेने उतर नही पाते हैं.

Intro:तपती गर्मी मे ट्रेन के मुसाफिरों को मुफ्त पानी पिलाने का जुनून
गोविंद सोनी हर साल गर्मी के 2 महिने करते हैं जन सेवा

जांजगीर चाम्पा:- भीषण गर्मी में जब लोग पानी के लिए तरस हैं ऐसे में जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन पर लोगो को पानी पिलाने के लिए भाग दौड़ करता एक शख्स बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। भीषण गर्मी में जब लोग अपने घर पर ठंडी हवा में रहना पसंद करते हैं ऐसे में 66 साल का यह बुजुर्ग मानवता की मिशाल पेश करता है और ट्रेन में सफर कर रहे प्यासे लोगो को ठंडा पानी पिलाकर खुद आनंद की अनुभूति करता है। यह शख्स अपने काम की वजह से अब दूर दूर तक पहचान जाने लगा है। यह काम वह किसी स्वार्थ के लिए नही जन सेवा के लिए करता है इसी वजह से ट्रेन मे बैठा हर मुसाफिर उसे दुवाएं देता आगे बढ़ता है। हम बात कर रहे हैं जांजगीर-नैला निवासी गोविंद सोनी जो अब 66 साल के हो चुके हैं और पिछले 30-32 सालों से इस रेलवे स्टेशन पर हर गर्मी मे 2 महिने स्टेशन परिसर मे दौड़ दौड़ कर मुसाफिरों को मुफ्त पानी पिला रहे हैं। गोविंद अग्रावाल के इस सेवा भाव का हर कोई कायल है युवा उनसे प्रेरणा लेने की बात करते हैं तो कोई इसे समाज सेवा और देश सेवा दोनो बताता है। गोविंद सोनी बताते है कि शुरूवात मे लोग उनके साथ आते थे मगर धीरे धीरे लोग अपने कामों मे व्यस्त हो गये मगर उन्होंने यह सेवा भावी काम बंद नही किया। उनक कहना है कि उम्र के इस पड़ाव मे अब उनका शरीर थक जाता है मगर वे यह काम बंद नही करेंगे। गोविंद सोनी की खास बात यह है कि वे ट्रेन के जनरल डिब्बों को चुनते हैं जहॉ बैठे ज्यादातर लोग डिब्बा बंद पानी नही खरीद सकते या भारी भीड़ की वजह से पानी लेने उतर नही पाते हैं।
बाईट-1 गोविंद सोनी सोशल वर्करBody:विसुअल बाइटConclusion:
Last Updated : Jun 8, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.