ETV Bharat / state

आम खाने को लेकर 6 साल के बच्चे ने ले ली 5 साल के मासूम की जान

5 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और जो सच सामने आया है वो बेहद डरावना है. 5 साल के मासूम साहिल की जान लेने का आरोप उसके 6 साल के दोस्त पर लगा है.

साहिल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:52 PM IST

जांजगीर-चांपा: डभरा से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. 5 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और जो सच सामने आया है वो बेहद डरावना है. 5 साल के मासूम साहिल की जान लेने का आरोप उसके 6 साल के दोस्त पर लगा है. पुलिस के मुताबिक आम खाने को लेकर हुए विवाद में साहिल के दोस्त ने बेदर्दी से उसे मार डाला.

बताया जा रहा है कि साहिल और उसके दोस्त आम खाने बगीचे में गए थे. साहिल नीचे आम चुन रहा था और उसके दोस्त आम के पेड़ से आम तोड़कर नीचे गिरा रहा था, इसी दौरान सहिल ने कुछ आम खा लिए, जिससे उसका दोस्त नाराज हो गया और आम खाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि साहिल के दोस्त ने उस पर पेचकस से हमला कर कर दिया.


खून देखकर डर गए बाकी बच्चे
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल साहिल अधमरा होकर नीचे गिर गया. जिसके बाद आरोपी बच्चे ने अपने 8 साल के भाई के साथ मिलकर साहिल को तालाब में फेंक दिया.
घटना के दौरान तीन और दोस्त भी वहां मौजूद थे, लेकिन खून देखकर सभी डर गए और किसी ने भी साहिल को बचाने की कोशिश नहीं की.


तालाब के पास मिली थी लाश
पुलिस के मुताबिक, जब साहिल के माता-पिता ने बच्चे से साहिल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि साहिल को बच्चा चोर ले गया है. जिसके बाद साहिल के परिजनों ने साहिल की खोजबीन शुरू कर दी. बाद में साहिल की लाश गांव के पास ही एक तालाब में मिली. लाश मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

जांजगीर-चांपा: डभरा से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. 5 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और जो सच सामने आया है वो बेहद डरावना है. 5 साल के मासूम साहिल की जान लेने का आरोप उसके 6 साल के दोस्त पर लगा है. पुलिस के मुताबिक आम खाने को लेकर हुए विवाद में साहिल के दोस्त ने बेदर्दी से उसे मार डाला.

बताया जा रहा है कि साहिल और उसके दोस्त आम खाने बगीचे में गए थे. साहिल नीचे आम चुन रहा था और उसके दोस्त आम के पेड़ से आम तोड़कर नीचे गिरा रहा था, इसी दौरान सहिल ने कुछ आम खा लिए, जिससे उसका दोस्त नाराज हो गया और आम खाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि साहिल के दोस्त ने उस पर पेचकस से हमला कर कर दिया.


खून देखकर डर गए बाकी बच्चे
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल साहिल अधमरा होकर नीचे गिर गया. जिसके बाद आरोपी बच्चे ने अपने 8 साल के भाई के साथ मिलकर साहिल को तालाब में फेंक दिया.
घटना के दौरान तीन और दोस्त भी वहां मौजूद थे, लेकिन खून देखकर सभी डर गए और किसी ने भी साहिल को बचाने की कोशिश नहीं की.


तालाब के पास मिली थी लाश
पुलिस के मुताबिक, जब साहिल के माता-पिता ने बच्चे से साहिल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि साहिल को बच्चा चोर ले गया है. जिसके बाद साहिल के परिजनों ने साहिल की खोजबीन शुरू कर दी. बाद में साहिल की लाश गांव के पास ही एक तालाब में मिली. लाश मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

Intro:जांजगीर चांपा:- जिले की डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बग़रैल में 5 वर्षीय मासूम साहिल की दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया था पुलिस मामले की जांच में जुट गई जांच में पता चला कि मृतक साहिल के ही 6 वर्षीय दोस्त ने उसकी हत्या की। Body:दरअसल में रविवार शाम 4:00 बजे साहिल और उसके उसके कुछ दोस्त मिलकर आम खाने चले गए आम के पेड़ के ऊपर एक दोस्त आम तोड़ रहा था और वह एक-एक करके नीचे फेंक रहा था साहिल ने कुछ आम खा लिए जिसके कारण उसका दोस्त उससे नाराज हो गया नाराजगी इतनी की नौबत हाथापाई तक आ गई देखते ही देखते साहिल का 6 वर्षीय दोस्त इतना आग बबूला हो गया कि साहिल के पास रखे पेशकश से उसके आंख पर हमला कर दिया उसके बाद पेचकस से हमला होने पर साहिल अधमरा सा हो गया जिसके बाद 6 वर्षीय बालक अपने 8 वर्षीय बड़े भाई के साथ मिलकर उसे तालाब में फेंक दिए इस घटना के दौरान अन्य तीन दोस्त भी मौजूद रहे लेकिन वह खून को देखकर सहमे से नजर आए और वह चुपचाप वहां पर खड़े मूकदर्शक बने रहे। Conclusion:जिसके बाद मृतक बच्चे के परिजन जब उन बच्चों को पूछे तो उन्होंने कहा कि साहिल को बच्चा चोर ले गया है जिसके बाद मृतक के परिजनों ने साहिल की खोजबीन शुरू की फिर उसकी मृत शरीर गांव के तालाब में मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा ली।
Last Updated : Jul 2, 2019, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.